'शिखंडी की भूमिका में है प्रशांत किशोर', कैमरे के सामने राजद प्रवक्ता ने पार कर दीं मर्यादा की हदें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2591297

'शिखंडी की भूमिका में है प्रशांत किशोर', कैमरे के सामने राजद प्रवक्ता ने पार कर दीं मर्यादा की हदें

Shakti Yadav on Prashant Kishor: राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को सत्ता का संरक्षण प्राप्त हैं. प्रशांत किशोर ने कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाया है.

RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में अपना सफर शुरू कर रहे प्रशांत किशोर इन काफी सुर्खियों में हैं. प्रदेश की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. हालांकि, पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया था. इसके के बाद कोर्ट से उनको जमानत मिल गई. इस बीच प्रशांत किशोर पर राजद ने निशाना साधा. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर कोचिंग माफियाओं संरक्षण के लिए ये काम किया. इस चीज को समझाना पड़ेगा, क्योंकि अभ्यर्थी सत्याग्रह पर थे और प्रशांत किशोर ने धरना का बहाना देकर अभ्यर्थियों को लेकर गांधी मैदान में बैठाया और सत्ता के इशारे पर काम किया. 

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अगर प्रतिपक्ष का नेता कोई होता तो हाय तौबा मच जाता. कानून तोड़ने का आरोप लगता. उन्होंने कहा कि जब सवाल खड़े होने लगे प्रशांत किशोर और सत्ता पर तो उठाकर ले जाया गया. जब न्यायिक निर्णय आया तो प्रशांत किशोर ने उस निर्णय को ठेंगा दिखाया दिया. 

शक्ति यादव ने कहा कि प्रशांत पांडे की जगह कोई और होता तो उसके लिए निर्णय नहीं बदले जाते. समझाना पड़ेगा कि ऐसे लोग सभी तरह के निर्णय को ठेंगा दिखाने का काम करते हैं या वही लोग हैं दिल्ली से यहां तक इनको मदद करते हैं. कैमरे के सामने बोलते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने शब्दों की मर्यादा की सारी हदें लांघ दीं.

यह भी पढ़ें:रविवार रात आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, मंगलवार सुबह आ गया बिहार में भूकंप!

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कैमरे के सामने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर शिखंडी की भूमिका में है. जिनको सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. वह छात्रों के आंदोलन को डायर्वड दिया.

यह भी पढ़ें:अपने सास-ससुर के सामने क्यों रोने लगे पवन सिंह? किसे बोला अपनी दूसरी मां?

बता दें कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर छात्रों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर का गला खराब है और डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी है.

रिपोर्ट: रूपेन्द्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news