LNMU: इस तारीख से शुरू हो रहे एमबीए सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम , यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1491428

LNMU: इस तारीख से शुरू हो रहे एमबीए सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम , यहां देखें पूरा शेड्यूल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एमबीए सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है. ये एग्जाम 19 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी , जो 30 दिसंबर तक चलेगी.

 (फाइल फोटो)

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एमबीए सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है. ये एग्जाम 19 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी , जो 30 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ.आनंद मोहन मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर फिक्स कर दिए गए हैं, जिससे समय पर ही सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम लिए जा सके. 

जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि एमबीए सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम  19 दिसंबर को शुरू हो जाएंगे. ये एग्जाम 30 दिसंबर तकचलेंगे. जिसमें  पहला एग्जाम 19 दिसंबर को होगा, जो एमबी 201 का एग्जाम होगा. 

फिर 21 दिसंबर को एमबी 202 का एग्जाम होगा. इसके बाद 23 दिसंबर को एमबी -203 का एग्जाम होगा. फिर इसके बाद 26 दिसंबर को एमबी 204 की परीक्षा होगी. 28 दिसंबर को एमबी 205 की परीक्षा होगी. फिर 30 दिसंबर को एमबी 206 की परीक्षा होगी. एग्जाम की तैयारियां विश्वविद्यालय के द्वारा पूरी कर ली गई है. इस बार एग्जाम सेंटर B.Ed रेगुलर को बनाया गया है. एग्जाम 2 बजे  5 बजे तक होंगे.

Trending news