29, 29 और 28 ठीक है न... मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले पैसे ले रही थी प्रधानाध्यापिका, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614248

29, 29 और 28 ठीक है न... मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले पैसे ले रही थी प्रधानाध्यापिका, वीडियो वायरल

Bihar matric practical exam: बिहार मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा बेगूसराय में पैसे के बदले नंबर देने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा

बेगूसराय: बेगूसराय में शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापिका माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि वसूल रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की है. दरअसल पूरा मामला डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर से जुड़ा है.

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी के द्वारा छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले रुपए की वसूली की जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्रधानाध्यापिका के द्वारा छात्रों से राशि की मांग कर रही है और जब छात्रों के द्वारा दो छात्रों के बदले 1400 रुपए उन्हें दिया गया तब दो छात्रों का नाम लिख रहे हैं और दोनों छात्रों को तीन विषयों में 29,29, और 28 नंबर देने की बात कहते हुए ठीक है पूछ कर कॉपी में नंबर लिख रही है.

ये भी पढ़ें- 26 January Patna Traffic Plan: गणतंत्र दिवस पर पटना के कई रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

बताया जाता है कि 20 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होनी है. यह वायरल वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है. तीन विषयों का प्रायोगिक परीक्षा होना है और इन्हीं तीनों विषयों में छात्रों को नंबर देने के बदले प्रधानाध्यापिका द्वारा पैसे की वसूली की जा रही है. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने 22 जनवरी को ही पत्र जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की है. अब सवाल उठता है की विद्यालय में ही जब प्रायोगिक परीक्षा में नंबर देने के बदले पैसे की वसूली की जा रही है तो शिक्षा के मंदिर में छात्रों को किस तरह की यह शिक्षा दी जा रही है.

इनपुट- राजीव कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news