Motihari News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए.
Trending Photos
मोतिहारी: मोतिहारी में प्रभारी एडीजी बच्चू सिंह मीणा ने एसपी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. जिसमें चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ,अरेराज एसडीपीओ सहित मोतिहारी के सभी एसडीपीओ शामिल हुए. बैठक से पहले प्रभारी ADG को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एडीजी मीणा ने मोतिहारी पुलिस को विशेष रूप से एट्रोसिटी मामलों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया और हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार ,फिरौती के लिए अपहरण जैसे संगीन अपराधों पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया.
बैठक में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा किया. प्रभारी एडीजी ने स्पष्ट किया कि मोतिहारी में लंबित मामलों की संख्या अधिक है. जिनका शीघ्र निपटारा आवश्यक है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रभारी ADG ने डीआईजी और एसपी की तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें- BPSC की जिस 70th CCE को लेकर हुआ इतना बवाल, उसका आ गया रिजल्ट, 21,581 कैंडिडेट पास
बैठक के दौरान वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और मामलों के प्रभावी निपटारे के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. सभी कार्यों के लिए एक समय सीमा तय कर दी गई है. ताकी कार्य में तेजी लाई जा सके. बैठक में अधिकारियों को बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!