Motihari News: एक के बाद एक दो डीएम को नवाजा गया राष्ट्रपति पुरस्कार, मोतिहारी में खुशी की लहर!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614156

Motihari News: एक के बाद एक दो डीएम को नवाजा गया राष्ट्रपति पुरस्कार, मोतिहारी में खुशी की लहर!

मोतिहारी के लिए यह गर्व का पल है. पिछले कुछ दिनों में दो डीएम, शीर्षत कपिल अशोक और सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति से सम्मान मिला है. मोतिहारी से एक के बाद एक दो डीएम को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है, जिससे मोतिहारीवासियों में खुशी की लहर है.

Shirshat Kapil Ashok and Saurabh Jorwal

मोतिहारी: यूं तो किसी भी जिला में डीएम आते है और अपना कार्यकाल पूरा कर चले जाते है. पर इनमें से कुछ ऐसे भी अधिकारी होते है जो अपने पीछे एक अमिट छाप छोड़ जाते है . मोतिहारी के दो डीएम की वजह से यह चर्चा अब मोतिहारी में खूब होने लगी है. 

मोतिहारी के वर्तमान डीएम सौरभ जोरवाल से पहले तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने का गौरव प्राप्त हुआ था. हालांकि शीर्षत कपिल अशोक के कार्यकाल के दौरान मोतिहारी को कई अवार्ड से सम्मानित हुआ था. मोतिहारी में अब तक के सबसे ज्यादा वक्त तक मोतिहारी डीएम के पद पर शीर्षत कपिल अशोक रहे थे. मोतिहारी में शीर्षत कपिल के कार्यकाल के दौरान गार्जियन ऑफ चम्पारण के नाम से पुराने पेड़ो को बचाने का मोतिहारी में मुहिम चला था. तब बच्चे से लेकर बूढ़े,स्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र हर कोई पर्यावरण को बचाने के इस मुहिम का हिस्सा बना था. इंसानी जिंदगी को सांसे देने वाली शुद्ध ऑक्सीजन के स्रोत कहे जाने वाले पेड़ के निचे शपथ लेने की तब मुहिम चली थी. लोगो को शपथ दिलवाने खुद तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक गाँव-गाँव घूमते रहते और पुराने पेड़ो के निचे लोगो को शपथ दिलवाते रहते थे. 

तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक के इस अनोखे मुहिम ने खूब रंग लाया था. तब जल निकाय को बचाने की भी एक और मुहिम चलाई गई थी. जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तत्कालीन डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रपति के हाथों नेशनल वाटर अवार्ड मिला था. 29 मार्च 2022 को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था. 

शीर्षत कपिल का मोतिहारी से ट्रांसफर होने के बाद उनके बाद मोतिहारी के डीएम बने सौरभ जोरवाल को भी राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने की घोषणा चुनाव आयोग ने किया है. मतदाता दिवस के दिन 25 जनवरी को मोतिहारी के वर्तमान डीएम सौरभ जोरवाल को पिछले लोकसभा चुनाव में क्यूआर कोड और गूगल तकनीक का प्रयोग कर बेहतर चुनाव प्रबंधन पर वर्तमान डीएम सौरभ जोरवाल को यह सम्मान मिलेगा. लोकसभा चुनाव के सफल प्रबंधन के पीछे तत्कालीन डीडीसी और अब पटना के वर्तमान डीडीसी समीर सौरभ की भी अहम भूमिका थी. 

एक के बाद एक कर मोतिहारी के दो डीएम को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने से मोतिहारी में लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रीय पटल पर मोतिहारी का एक बार फिर से नाम होगा. जिसको लेकर हमें मोतिहारी के कई लोगो की प्रतिक्रिया भी मिली है. सिटीजन फोरम के रामभजन कहते है कि मोतिहारी के दो डीएम को राष्ट्रपति से सम्मान मिलना मोतिहारी के लिए गौरव की बात है और आने वाले डीएम के लिए प्रेरणा. रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ विवेक कहते है कि यह मोतिहारी के लिए काफी गर्व की बात है. यह सम्मान ना सिर्फ डीएम बल्कि उनकी पूरी टीम के लिए है क्योंकि अल्टीमेट काम तो टीम ही करती है. खास रूप से लोकसभा चुनाव के वक्त के डीडीसी समीर सौरभ(IAS) ने लोकसभा चुनाव के सफल संचालन में काफी अहम भूमिका निभाई थी. मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू गुप्ता कहते है कि दोनों डीएम को सम्मान उनके कार्यो के साथ ही सांसद और विधायक सहित मोतिहारी की जनता की वजह से भी मिला है, क्योकि प्रशासन ने जो मेहनत किया उसमे यहाँ की जनता का भी अहम सहयोग रहा. यह पल मोतिहारी के लोगों के लिए सम्मान का पल है . सभी धन्यवाद के पात्र है. हमें मोतिहारी के कई तबके के लोगों से प्रतिक्रिया मिली है. सभी ने वर्तमान डीएम के साथ पूर्व के डीएम शीर्षत कपिल को खूब सराहा है.

ये भी पढें- झारखंड में पत्थरबाजों ने ट्रेन को बनाया निशाना, RPF ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news