बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दरभंगा जिले के गंगवाड़ा में 70 करोड़ की लागत से बने 200 बेड वाले कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल विशेष रूप से ओरल कैंसर के इलाज के लिए समर्पित होगा और मिथिलांचल तथा कोसी के लोगों को लाभ पहुंचाएगा.
Trending Photos
दरभंगा जिले के गंगवाड़ा में 70 करोड़ की लागत से बने 200 बेड वाले कैंसर अस्पताल का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. यह अस्पताल होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित होगा और इसका मुख्य उद्देश्य मिथिलांचल और कोसी के लोगों को कैंसर के इलाज में उच्तम सुविधा प्रदान करना है. उद्घाटन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मंत्री मंगल पांडे का स्वागत किया, और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस अस्पताल से खास तौर पर ओरल कैंसर (मुंह और गले के कैंसर) के इलाज में मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर काम कर रही है और नए अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. इस कैंसर अस्पताल के बन जाने से मिथिलांचल और कोसी के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा, जिन्हें अब दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी.
इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय शरावगी, विधायक विनय चौधरी, मुरारी मोहन झा समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस अस्पताल को मिथिला और दरभंगा के लोगों के लिए एक वरदान बताया और कहा कि यहां के लोग लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, और अब उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
विधायक संजय शरावगी ने कहा कि यह दिन दरभंगा और मिथिला के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि यहां के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि आज से 9 से 14 साल तक की बच्चियों में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल सभी के लिए एक बहुत बड़ी राहत लेकर आएगा, खासकर ओरल कैंसर के मरीजों के लिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध होंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!