Bihar Crime: हिन्दू संगठन को गाली देते हुए वीडियो वायरल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1814743

Bihar Crime: हिन्दू संगठन को गाली देते हुए वीडियो वायरल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Viral Video: दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर में एक समुदाय के एक शख्स द्वारा हिंदू संगठन को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में उस शख्स के द्वारा हिन्दू संगठन बजरंग दल को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है.

Bihar Crime: हिन्दू संगठन को गाली देते हुए वीडियो वायरल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

दरभंगा:Viral Video: दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वी विलासपुर में एक समुदाय के एक शख्स द्वारा हिंदू संगठन को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में उस शख्स के द्वारा हिन्दू संगठन बजरंग दल को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है. साथ ही वायरल वीडियो में वह शख्स धमकी देते हुए कह रहा है कि इंतजार करो, जब ओवैसी की सरकार आएगा तो चलना छोड़, जीना मुश्किल कर देंगे. इस वायरल वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके का माहौल गर्म है.

हालांकि दोनों समुदाय के लोगो ने इस तरह के वीडियो को अनुचित बताया है. वही दोनो समुदाय ने बैठक कर समाज में सभी लोगो से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. दोनों ही समुदाय के लोगों ने प्रशासन से उस युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. इधर सूचना मिलते ही सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि,सदर एसडीपीओ अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच वायरल वीडियो करने वाले लड़के को खोजने लगे. साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता की. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना की पुष्टि एसएसपी अवकाश कुमार ने करते हुए कहा कि आरोपी युवक फिलहाल फरार है.

वहीं वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी हायाघाट पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ वार्ता कर समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की. सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्तरी ने कहा कि कल रात एक वीडियो वायरल की गई थी. उसी के संदर्भ में आज शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी. जिसमे समाज के बुद्धिजीवियों वर्गों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बैठक में युवाओं से अपील किया गया है कि इस तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें और ऐसी चीजों को आगे न बढ़ाएं. जिससे की शांति व्यवस्था भंग हो

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar News: अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई पर बवाल, पुलिसवालों पर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला

Trending news