Bihar: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1933410

Bihar: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पति के हत्या की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Jamui News: पुलिस एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर भाड़े के शूटर को ये काम सौंपा था. आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो कारतूस, एक यामाहा बाइक के अलावा 80 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jamui Crime News: जमुई में 24 अक्टूबर की रात एक रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक रिक्शा चालक की पत्नी के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी. बता दें कि 24 अक्टूबर की रात को लछुआड़ थाना क्षेत्र के जल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक सिकंदरा निवासी राजा कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जमुई पुलिस ने इस मामले में मृतक राजा की पत्नी के अलावा 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Police: बगहा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 4 की हालत नाजुक

पुलिस ने आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो कारतूस, एक यामाहा बाइक के अलावा 80 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) की देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुई मोड़ के पास पांच अपराधी डकैती करने की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना पर एक टीम गठित की गई. उसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को केनुई मोड़ के पास से किया गया. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में खौफ का साया! बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम

एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों ने हत्या की नीयत से राजा को गोली मारने की बातों को स्वीकार किया है. साथ ही तीनो की निशान देही पर अमित कुमार ठाकुर और उसकी प्रेमिका यानि राजा की पत्नी लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अमित ठाकुर ने अपनी प्रेमिका यानी मृतक राजा की पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजा कुमार को गोली मारकर हत्या करवाने के लिए गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार और छोटू कुमार ठाकुर से 1,40,000 रुपया में सौदा किया था. राजा कुमार का लोकेशन अमित कुमार ठाकुर लगातार दे रहा था. छोटू कुमार ने राजा कुमार को फोन कर जाजल गांव जाने के लिए ई रिक्शा 600 में बुक करवाया था. उसके बाद ई रिक्शा के पीछे-पीछे सोनू कुमार यामाहा बाइक से चला. जाजल मोड़ के पास छोटू कुमार ने ई रिक्शा रुकवाया और राजा कुमार को तीन गोली मार दिया था.

Trending news