लंबे समय से बीएसएफ में नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेडकांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के कुल 323 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
Trending Photos
BSF Head Constable Ministerial And ASI Stenographer Recruitment 2022: लंबे समय से बीएसएफ में नौकरी हासिल करने की कोशिश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेडकांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के कुल 323 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें हेड कांस्टेबल के 312 पद और एएसआई के 11 पद हैं. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 6 सितंबर 2022 है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वीं कक्षा में पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त सेंटर से शॉर्टहैंड टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए. जबकि आरक्षित अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन