बिहार के बदमाशों का यूपी में एनकाउंटर, ACP प्रवीण कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579817

बिहार के बदमाशों का यूपी में एनकाउंटर, ACP प्रवीण कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

Bihar News: बिहार के चार बदमाशों का यूपी के नोएडा में एनकाउंटर किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई ACP प्रवीण कुमार के निर्देश पर किया.

बिहार के बदमाशों को यूपी में एनकाउंटर

पटना: नोएडा पुलिस को एसीपी प्रवीण कुमार के दिशा निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल नोएडा में बिहार के 4 अपराधियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस एवं स्वाट/सीआरटी टीम गौतमबुद्धनगर को जानकारी मिली थी कि नोएडा के सेक्टर 30 में घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले है.  जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग करने लगी.

इस दौरान मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार बदमाश पुलिस को चेकिंग करते हुए देख वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चारों बदमाश घायल हो गए. चारों बदमाशों में की पहचान बिहार के अररिया के रहने वाले अनस, सुपौल के रहने वाले शाहनवाज और अररिया के ही समीर और एजाज आलम के रूप में हुई है. सभी की उम्र 20 से 22 के बीच बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों पर पटना की सड़कों पर फिर से लाठीचार्ज, ठंड के मौसम में पानी की भी बौछार

वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के 2 लाख 5 हजार रुपये नकद के साथ आधार कार्ड/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड आदि भी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में उपयोग एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर , स्कूटी जुपिटर व 4 अवैध तमंचे के साथ 6 खोखा कारतूस और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इसके अलावा बदमाशों की निशानदेही पर जोमैटो ई रिक्शा भी बरामद किया है. फिलहाल सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई में लगी हुई है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news