Madhubani News: नगर थाना के बलुआ मुहल्ले में एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ गहमा-गहमी देखने को मिली.
Trending Photos
Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नए साल के पहले ही दिन एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना के बलुआ मुहल्ला की है. घटना से नाराज लोगों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा. लोगों की पिटाई से कार चालक भी अधमरा हो गया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचा ली. वहीं स्थानीय लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई. उन्होंने पुलिसवालों के साथ भी काफी गहमा-गहमी की और सड़क पर आगजनी करके जाम लगा दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कार चालक को भीड़ के हत्थे चढ़ने से बचाते हुए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. लोगों की मानें तो कार में कई लोग सवार थे, जो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मुहल्ले के चाय दुकान में कुछ लोग चाय पी रहे थे. बच्चे भी सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान अनियंत्रित मौत की कार पहुंची और कई लोगों को रौंदते हुए कार कैनाल में चली गई. घटना में बच्चे का सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सुपौल में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो पलटने से 4 पुलिसकर्मी जख्मी
घायल में सईद और साजन कुमार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की और सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों की माने तो चालक नशे की हालत में था और सड़क किनारे सभी को रौंद दिया. लोगों ने शराब बंदी को मजाक बताते हुए नीतीश के खिलाफ भी नारेबाजी की. बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और कार चालक की जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों की पिटाई से आरोपी कार चालक बेहोश हो गया. चालक को बचाने के दौरान पुलिस को भी खदेड़ा गया. फिलहाल पुलिस ने हालत को नियंत्रित कर लिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!