कौन है नीतीश कैबिनेट का करोड़पति मंत्री? सीएम नीतीश तो लिस्ट में काफी पीछे, जानें मुख्यमंत्री की पूरी संपत्ति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583687

कौन है नीतीश कैबिनेट का करोड़पति मंत्री? सीएम नीतीश तो लिस्ट में काफी पीछे, जानें मुख्यमंत्री की पूरी संपत्ति

Bihar Minister Property: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कितनी संपत्ति है. इसकी जानकारी नए साल पर सामने आ गई है. बिहार केबिनेट के सभी मंत्रियों ने मंत्रिमंडल सचिवालय की वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है.

कौन है नीतीश कैबिनेट का करोड़पति मंत्री? सीएम नीतीश तो लिस्ट में काफी पीछे, जानें मुख्यमंत्री की पूरी संपत्ति

पटनाः Bihar Minister Property: साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर दिन मंगलवार को नीतीश कुमार समेत मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सिर्फ 21 हजार रुपए कैश हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपत्ति के ब्योरा में से अपने बेटे निशांत का नाम हटा दिया है. उन्होंने डिपेंडेंट वन को नील कर दिया है. हालांकि अब तक वह डिपेंडेंट के तौर पर निशांत का नाम रखते थे, लेकिन साल 2024 के ब्योरा से नाम हटा लिया गया है.

कैश के मामले में सबसे अमीर नेता 
कैश के मामले में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सबसे अमीर हैं. उनके पास नकद 6 लाख 70 हजार रुपए हैं. जबकि पत्नी के पास करीब पांच लाख सत्तर हजार रुपए हैं. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जो ब्योरा दिया है. उसके मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास कैश नहीं है. अचल संपत्ति पति-पत्नी दोनों को मिला कर साढ़े पांच करोड़ से अधिक की है. सरकार की वेबसाइट पर डाले गए ब्यौरे में कुछ मंत्रियों ने अपनी जमीन का रकबा तो बताया, लेकिन उसकी कीमत दर्ज नहीं की है. घोषित संपत्ति में पति-पत्नी, दोनों की संपत्ति शामिल है. नीतीश मंत्रिमंडल में 2 को छोड़कर ज्यादातर करोड़पति हैं.

यह भी पढ़ें- Rabri Devi Birthday: मुकेश सहनी ने दी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई, स्वस्थ्य और शतायु होने की करी कामना

नीतीश कुमार से अमीर उनके मंत्री 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत ज्यादा अमीर उनके कई मंत्री हैं. सबसे अमीर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.98 करोड़ रुपए है. इसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल हैं. सबसे गरीब खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता हैं. उनके पास 65.18 लाख रुपये की संपत्ति है. उन पर 53.17 लाख रुपये का सरकारी बकाया है.

CM नीतीश कुमार के पास दिल्ली के संसद विहार कॉ-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग में 1000 वर्ग फीट का फ्लैट है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 48 लाख रुपये बताई गई है. पिछले साल यानी 2023 की तुलना में बाजार मूल्य में 3 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गाय और बछड़े की संख्या में कमी हुई है. साल 2023 की तुलना में एक गाय और एक बछड़ा कम हुआ है. CM ने 12 गाय और 9 बछड़े की जानकारी सार्वजनिक की है. इसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है. सीएम नीतीश कुमार के पास चापाकल भी है. वह 10 हजार 550 रुपए का है. CM नीतीश के पास कंप्यूटर, एसी, एयर कूलर, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, गोदरेज का ओवेन, ओटीजी और एक्सरसाइज साइकिल है.

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संपत्ति में 56.68 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. मंत्री से उपमुख्यमंत्री बनने के बाद यह राशि बढ़ी है. सार्वजनिक किए गए संपत्ति में सम्राट चौधरी ने अपनी कुल संपत्ति 11.48 करोड़ रुपए बताई है. 2021-22 में जब वह बिहार सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने अपनी संपत्ति 10.91 करोड़ रुपए बताई थी. कैश के रूप में उनके पास 67 लाख रुपए हैं. 2023-24 में नगद राशि 5.70 लाख रुपए है. उनके बेटे और बेटी के पास 6 लाख से ज्यादा कैश है. सम्राट चौधरी 1 लाख 54 हजार रुपए इनकम टैक्स भरते हैं.

जमीन के मामले में सम्राट चौधरी करोड़पति 
सम्राट चौधरी जमीन के मामले में करोड़पति हैं. अचल संपत्ति गैर कृषि योग्य जमीन 4 करोड़ 87 लाख रुपए की है. जबकि एग्रीकल्चर लैंड जमीन की कीमत 3 करोड़ 41 लाख बताई है. सम्राट चौधरी राइफल भी रखते हैं. इसकी कीमत 400000 रुपये है. 

ज्वेलरी के शौकीन हैं सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी के पास 400 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 28 लाख रुपए हैं. जबकि पत्नी के पास 500 ग्राम सोना जिसकी कीमत 35 लाख और चांदी 2 किलो ग्राम है. इसकी कीमत 8 लाख रुपए है. बेटी के पास 300 ग्राम सोना जिसकी कीमत 9 लाख रुपए और सवा किलो चांदी जिसके कीमत 6 लाख रुपए है. नेता के पास भी 100 ग्राम सोना है. इसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है.

शेयर मार्केट में भी निवेश
सम्राट चौधरी ने शेयर मार्केट में भी पैसे लगाए हैं. 14 लाख रुपए से अधिक की राशि रिटायरमेंट फंड आदि में लगा रखी है. जीवन बीमा 10 लाख 32 हजार रुपए की कराई. जबकि 9.60 लाख रुपए पीपीएफ में इन्वेस्ट किया है.
 
विजय कुमार सिन्हा से अमीर उनकी पत्नी 
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की कुल संपत्ति 7.93 करोड़ की है. इनकी पत्नी इनसे अमीर हैं. पत्नी सुशीला देवी इनसे ढाई गुणा अमीर हैं. पत्नी सुशीला देवी इनसे ढाई गुणा अमीर हैं. इनके पास राइफल और रिवाल्वर है. पुणे, बाढ़, मोकामा, लखीसराय, पटना के एग्जीबिशन रोड, कदमकुआं, पटेल नगर, न्यू पुनाईचक, कुम्हरार, रानीपुर जमीन और मकान हैं.

विजय कुमार सिन्हा के पास शिव इंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है. उन्होंने 10 लाख रुपए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया है. उनकी पत्नी ने भी शेयर मार्केट में 35.67 लाख रुपए निवेश किया है. विजय सिन्हा ने तीन बैंकों में 3.50 लाख रुपए जबकि पत्नी दो बैंक में 22.13 लाख रुपए डिपॉजिट किए हैं.

मदन सहनी के पास 3 गाड़ियां
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की कुल संपत्ति 2.79 करोड़ है. अचल संपत्ति 1.97 करोड़ और चल संपत्ति 82.34 लाख है. कैश के मामले उनसे अधिक कैश उनकी पत्नी के पास है. सहनी के पास 10,064 तो उनकी पत्नी के पास 10,7,978 रुपए हैं. मदन सहनी को गाड़ियों का शौक है. उनके पास 7 लाख की इंडिगो, दस लाख की स्कॉर्पियो और 24 लाख रुपए की एमजी हेक्टर गाड़ी है.

परिवहन मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपनी कुल संपत्ति 2.62 करोड़ बताई है. उनकी अचल संपत्ति 2.20 करोड़ है. भौआड़ा मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन है. वहीं पटना के मैनपुरा में 45 लाख रुपए की 900 वर्ग फुट जमीन है. परिवहन मंत्री के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है.

अशोक चौधरी पर 3.50 करोड़ का कर्ज
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और उनकी पत्नी पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक का कर्ज है. मंत्री से अधिक पत्नी के पास संपत्ति है. मंत्री ने विभिन्न बैंकिंग संस्थानों में 73 लाख जमा किए हुए हैं तो पत्नी के नाम पर 87 लाख जमा है. खुद के पास 200 ग्राम सोना व स्टोन तो पत्नी के पास 800 ग्राम स्टोन है. सम्राट चौधरी तिरुपति सर्विस स्टेशन में इन्वेस्ट किया है.

आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन के खुद के पास स्कॉर्पियो तो पत्नी के नाम पर इनोवा कार है. इनके पास 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी तो पत्नी के पास 475 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. मंत्री के पास 5.25 एकड़ जमीन है. महकार, गोदावरी, खिजरसराय और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान है. मंत्री के पास 95 लाख की चल संपत्ति, एक करोड़ 73 लाख की अचल संपत्ति है.
इनपुट- रजनीश 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news