Rabri Devi Birthday: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज (1 जनवरी 2025) को बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.
Trending Photos
पटना: Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और राजद् सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को अपना बर्थडे मना रही है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज (1 जनवरी 2025) को बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री न एक कर्तव्य परायण महिला के रूप में खुद को साबित किया है बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ भी रही है. उन्होंने राबड़ी देवी के स्वस्थ्य और शतायु होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. उन्होंने दावा करते हुए इस साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव बिहार के लिए अहम चुनाव है.
यह भी पढ़ें- Pappu Vs PK: नए साल में बिहार में हावी हुई 'P' पॉलिटिक्स, 'फ्रॉड किशोर' पर पीके ने पप्पू यादव को रगड़ दिया
इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष आपके लिए तमाम खुशियां लेकर आये. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कामना की है.
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी देशवासियों और बिहार वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि नया साल लोगों के लिए सुख शांति लेकर आए. नए साल में सब लोग सुखी रहें और भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर काम करें. इसी के साथ लालू यादव ने पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई भी दी. लालू यादव ने कहा कि हमने भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!