Sitamarhi News: पंजाब के कपूरथला जिला के आलू फार्म में सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की नव वर्ष के दिन घर वापसी सीतामढ़ी पुलिस एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के द्वारा पंजाब पुलिस के सहयोग से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर हुई है.
Trending Photos
सीतामढ़ी: Sitamarhi News: पंजाब के कपूरथला जिला के आलू फार्म में सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की नव वर्ष के दिन घर वापसी सीतामढ़ी पुलिस एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के द्वारा पंजाब पुलिस के सहयोग से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर हुई है. पंजाब के कपूरथला जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधमा गांव स्थित आलू फॉर्म से सीतामढ़ी एवं नेपाल के कुल 30 नाबालिग एवं वयस्क बंधुआ मजदूरों को मुक्त सीतामढ़ी पुलिस, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) एवं पंजाब पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करवाया गया है.
सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय के निर्देश के अनुपालन एवं डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के मार्गदर्शन में नाबालिग एवं वयस्क मजदूरों को मुक्त करवाने हेतु पंजाब गई सीतामढ़ी पुलिस टीम का नेतृत्व महिला थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने किया. वहीं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के वरिष्ठ केंद्रीय निदेशक मनीष शर्मा ने मामले पर त्वरित संज्ञान लिया जिसके उपरांत यह बड़ी कार्रवाई हुई है.
यह भी पढ़ें- कौन है नीतीश कैबिनेट का करोड़पति मंत्री? सीएम नीतीश तो लिस्ट में काफी पीछे, जानें मुख्यमंत्री की पूरी संपत्ति
एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन बिहार टीम की ओर से वरिष्ठ स. प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी पुलिस एवं बच्चों के परिजन के साथ सीतामढ़ी से पंजाब मजदूरों को मुक्त करवाने हेतु गए. जिसके उपरांत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सफलतापूर्वक बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया गया है. चार माह पहले सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखंड के कचहरी पुर गांव निवासी बिगन राय एवं उसका भाई जिनिश राय ने संयुक्त रूप से सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के मेघपुर गांव से नाबालिग एवं वयस्क मजदूरों को अच्छी मजदूरी दिलाने का झांसा देकर पंजाब के कपूरथला जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित पहलवान आलू फॉर्म ले गया. जहां इन मजदूरों से एक दिन में 16 से 18 घंटे तक मजदूरी करने जाने लगा साथ ही इन लोगों को घर वापस नहीं आने दिया जाता था ना तो मजदूरी दी जाती थी घर वापसी का गुहार लगाने पर अमानवीय तरीके से मारपीट की जाती थी.
मामला संज्ञान में आने पर एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम ने मजदूरों के परिवार का सहयोग कर सीतामढ़ी पुलिस से मजदूरों को मुक्त करवाने का अनुरोध किया. जिसके बाद मजदूरों के परिवार की शिकायत पर भिट्ठा थाना एवं महिला थाना में में बिगन एवं जिनिश राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई. इसके साथ ही एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के वरिष्ठ केन्द्रीय निदेशक मनीष शर्मा को बेला थाना क्षेत्र के मुजोलिया गांव के एवं नेपाल के आलू फार्म में फंसे नाबालिग एवं वयस्क बंधुआ मजदूरों के परिजन ने मुक्त करवाने का अनुरोध किया. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत कर नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाने का अनुरोध किया गया.
आयोग के द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी, कपूरथला (पंजाब) को शीघ्र बच्चों को मुक्त करवाने हेतु पत्र भेजा गया. जिसके उपरांत सीतामढ़ी पुलिस टीम ने एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन एवं पंजाब पुलिस के संयुक्त सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 नाबालिग एवं 19 वयस्क कुल 30 मजदूरों को आलू फॉर्म से मुक्त करवाया गया है. मुक्त मजदूरों में सीतामढ़ी जिला के कुल 22 एवं नेपाल के 8 मजदूर शामिल है. मुक्त होने के बाद मजदूरों एवं उनके परिवार में खुशी का माहौल है. रेस्क्यू के उपरांत इन मजदूरों के सुरक्षित घर सीतामढ़ी पुलिस एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम के द्वारा पहुंचाया गया है.
इनपुट- त्रिपुरारी शरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!