Bihar News: 'प्राइवेट स्कूलों में उर्दू पढ़ाओ...' किशनगंज के DEO के फरमान पर सियासत हाई, BJP ने कह दी ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2583413

Bihar News: 'प्राइवेट स्कूलों में उर्दू पढ़ाओ...' किशनगंज के DEO के फरमान पर सियासत हाई, BJP ने कह दी ये मांग

Kishanganj News: डीईओ नासिर हुसैन ने जिले के प्राइवेट स्कूलों में भी उर्दू पढ़ाने का आदेश जारी किया है. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो लोग स्कूल की प्रार्थना में गांयत्री मंत्र के पाठ की मांग उठाएंगे.

प्रतीकात्मक

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) नासिर हुसैन ने फरमान जारी किया है कि सभी स्कूलों में उर्दू पढ़ाई जाए. उनके इस आदेश ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है. दरअसल, डीईओ नासिर हुसैन ने सीबीएसई से निबंधित विद्यालयों में भी उर्दू भाषा को पढ़ाने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि किशनगंज जिले के सभी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे इच्छुक विद्यार्थियों को उर्दू की पढ़ाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें.

डीईओ ने आदेश में कहा कि संबंधित अनुपालन रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराएं. उनके इस आदेश के बाद बीजेपी भड़क गई और बड़ी डिमांड कर दी. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अगर स्कूल में उर्दू पढ़ाने के लिए दबाव बनाया गया, तो वो लोग स्कूल की प्रार्थना में गांयत्री मंत्र पाठ की मांग उठाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बाल मंदिर विद्यालय के सचिव ने कहा है कि यह संभव नहीं है कि स्कूल में दो-चार बच्चों के लिए उर्दू पढ़ाने की अलग से व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के 1 दिन बाद ही रिटायर हो गईं BPSC शिक्षिका, देखें अनोखा मामला

बता दें कि डीईओ नासिर हुसैन ने यह फैसला डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मोनिट्रिंग कमेटी की अक्टूबर 2024 में हुई बैठक के बाद लिया है. इस बैठक में कांग्रेस सांसद जावेद आजाद और कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा था कि जिले के निजी स्कूलों में उर्दू नहीं पढ़ाई जा रही है. कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद ही यह फैसला लिया गया है. वहीं बिहार एजुकेसन मिनिस्टर सुनील कुमार ने कहा था कि वे जो चाहें कह सकते हैं, यह उनका अधिकार है, लेकिन आयोग इसकी जांच करेगा और सही फैसला लेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news