बिहार के सीतामढ़ी में सो रहे पिता-पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या, पांच गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1364735

बिहार के सीतामढ़ी में सो रहे पिता-पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या, पांच गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पिपरा गांव निवासी आस नारायण दास (55) और उनका पुत्र शिवम कुमार (16) गुरुवार की रात खाना खाकर कमरे में सोए थे.

आरोप है कि देर रात पडोस में ही रहने वाले कुछ लोग घर में घुस गए.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर सोए पिता-पुत्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पिपरा गांव निवासी आस नारायण दास (55) और उनका पुत्र शिवम कुमार (16) गुरुवार की रात खाना खाकर कमरे में सोए थे.

आरोप है कि देर रात पडोस में ही रहने वाले कुछ लोग घर में घुस गए और सोए अवस्था में चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान शोर होने पर जब मौके पर आस नारायण दास की पुत्री छेमा कुमारी पहुंची तो उसे भी पीठ में चाकू मार दिया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रीगा के थाना प्रभारी राम इकबाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच हाल ही में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था, माना जा रहा है कि इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है.

(आईएएनएस)

Trending news