स्टेशन का पता पूछने के बहाने सेना के जवान को रास्ते में रोका और मार दी गोली, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1308782

स्टेशन का पता पूछने के बहाने सेना के जवान को रास्ते में रोका और मार दी गोली, मौत

बीती बुधवार की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में एक सेना का जवान को गोली मार दी गई. दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने स्टेशन जाने का पता पूछने के बहाने जवान को रोका था. इसी दौरान उसे गोली मार दी, जिससे कि मौके पर ही सेना के जवान बबलू कुमार की मौत हो गई.

स्टेशन का पता पूछने के बहाने सेना के जवान को रास्ते में रोका और मार दी गोली, मौत

पटनाः पटना में अपराधी बेलगाम हो गए जहां दो दिन के अंदर एक डॉक्टर और एक फौजी की हत्या और प्रेम प्रसंग मामले में छात्रा पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला की घटना हो गई. जिससे कि पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है. बीती बुधवार की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में एक सेना का जवान को गोली मार दी गई. वह अपने बेटे का एडमिशन कराने निकले थे.

गुरुवार रात मारी गई गोली
बता दें कि बीती बुधवार की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में एक सेना का जवान को गोली मार दी गई. दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने स्टेशन जाने का पता पूछने के बहाने जवान को रोका था. इसी दौरान उसे गोली मार दी, जिससे कि मौके पर ही सेना के जवान बबलू कुमार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. लेकिन इस घटना के बाद से कहीं न कहीं पटना पुलिस सवालों के घेरे में है.

पुलिस कर रही है जांच
हालांकि पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी पुष्टि करते बताया है सेना के जवान बबलू कुमार अपने बेटे का एडमिशन कराने को लेकर अपने घर कुम्हरार आये हुए थे, वहीं से पाटलिपुत्र स्टेशन जाने के क्रम में अपराधियों ने स्टेशन जाने का रास्ता पूछा और गोली चला दिया, जिससे की मौत पर ही बबलू की मौत हो गई. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.घटना का कारण क्या है लेकिन जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं पटना पुलिस, नौवीं की छात्रा को गोली मारे जाने को लेकर भी सवालों के घेरे में है. असल में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीव फुटेज का वीडियो काफी वायरल हो रहा. इस वीडियो में एक नौवीं की छात्रा को प्रेम-प्रसंग में गोली मार दी गई. पुलिस आरोपी युवक की खोजबीन कर रही है, लेकिन 30 से अधिक घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. 

Trending news