Bihar News: रूस में लागू होगी बिहार की कार्यप्रणाली, रक्सौल कस्टम के मुरीद हुए रूसी कस्टम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579680

Bihar News: रूस में लागू होगी बिहार की कार्यप्रणाली, रक्सौल कस्टम के मुरीद हुए रूसी कस्टम

Bihar News: रूसी कस्टम विभाग को बिहार के रक्सौल कस्टम का काम इतना पसंद आया की वो अपने यहां भी रक्सौल की कार्यप्रणाली को लागू करने जा रहे हैं.

रक्सौल कस्टम

रक्सौल: संघीय सीमा शुल्क सेवा (एफसीएस) रुसी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा 27 दिसंबर को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को पत्र लिखकर सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क सदन रक्सौल एवं एकीकृत जांच चौकी (आई सी पी) के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी है. बता दें कि 23 दिसंबर को संघीय सीमा शुल्क सेवा (एफसीएस) रुसी संघ का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क सदन रक्सौल एवं एकीकृत जांच चौकी (आई सी पी) का दौरा कर यहां से  होने वाली आयात/ निर्यात से सम्बंधित कार्य प्रणाली को नजदीक से देखने एवं समझने आए थे.

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भारत में रूस के राजदुतावास के प्रथम सचिव एवं फेडरल कस्टम सर्विस प्रतिनिधि कार्यालय के प्रमुख शामिल थे.  उन्होंने रक्सौल लैंड पोर्ट कस्टम की अपनी यात्रा को बेहद सफल बताते हुए इसके आयोजन करने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को एवं सीमा शुल्क पटना की टीम को धन्यवाद दिया. पत्र में यह बताया गया कि सीमा नियंत्रण उपायों के प्रबंधन में सीबीआईसी का अनुभव बहुत उपयोगी है क्योंकि भारत में कई चुनौतियों, विशाल कारोबार और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के साथ व्यापक भूमि सीमाएं के बावजूद यहां के सीमा शुल्क विभाग का कार्य बेहतरीन है.

प्रतिनिधिमंडल के सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क सदन एवं एकीकृत जांच चौकी (आई सी पी) रक्सौल दौरे के समय अपर आयुक्त, सीमा शुल्क, पटना के नेतृत्व में वहां के अधिकारियों के स्वागत, खुलेपन और उच्च व्यावसायिकता की प्रशंसा की गई है. साथ ही यह बताया गया कि इस दौरे से उन्हें लैंड कार्गो क्लीयरेंस में भारत के सीमा शुल्क की हालिया उपलब्धियों को जानने समझने और रूसी सीमा शुल्क नियमों में सुधार के लिए नए- नए योजना प्राप्त हुए. उन्होंने अपने मुख्यालय एफसीएस और सीबीआईसी के विशेष संबंधों के माध्यम से दोनों सीमा शुल्क के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को 2025 में भी साझा जारी रखने का प्रस्ताव दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Love Guru: बिहार में निकली है 'गर्लफ्रेंड' की वैकेंसी, 'लव गुरु' को चाहिए 'बुढ़िया' प्रेमिका

साथ ही साथ सीमा शुल्क में अपने दृष्टिकोण और समझ को बेहतर ढंग से समन्वयित करने के लिए 2025 में रूस की भूमि या समुद्र बंदरगाहों में से एक का दौरा करने के लिए सीबीआईसी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया. इस पूरे दौरे के सफल आयोजन एवं इस प्रशंसा पत्र के लिए के डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) पटना ने अनिश गुप्ता, अपर आयुक्त, पटना, सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क सदन एवं एकीकृत जांच चौकी (आई सी पी) रक्सौल एवं सभी अधीक्षकों, निरीक्षकों को बधाई दी है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news