BMP-8 ट्रेनिंग सेंटर में दो दर्जन महिला जवान बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1242173

BMP-8 ट्रेनिंग सेंटर में दो दर्जन महिला जवान बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती

BMP-8: बेगूसराय जिला स्थित BMP-8 ट्रेनिग सेंटर में आज रविवार को फाइनल दौड़ चल रही थी. इसी दौरान दौड़ पूरा करते ही करीब दो दर्जन महिला जवान बेहोश हो ग्राउंड में गिर गए. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मैदान पर ही प्राथमिकी उपचार के बाद लगभग दर्जन भर महिला जवान को ठीक हो गई.

BMP-8 ट्रेनिंग सेंटर में दो दर्जन महिला जवान बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय:BMP-8: बेगूसराय जिला स्थित BMP-8 ट्रेनिग सेंटर में आज रविवार को फाइनल दौड़ चल रही थी. इसी दौरान दौड़ पूरा करते ही करीब दो दर्जन महिला जवान बेहोश हो ग्राउंड में गिर गए. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मैदान पर ही प्राथमिकी उपचार के बाद लगभग दर्जन भर महिला जवान को ठीक हो गई. हालांकि इस दौरान 8 महिला जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया गया.

430 जवान दौड़ में शामिल
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह BMP ट्रेनिंग के 16 किलोमीटर फाइनल दौड़ में 430 जवान शामिल हुए थे. सभी जवानों को बीएमपी ग्राउंड से होकर सड़क मार्ग होते हुए हैरपुर तक दौड़ पूरी करनी थी. लेकिन उमस भरी गर्मी के कारण दौड़ खत्म होते होते करीब दो दर्जन जवान बेहोश हो कर गिर गए. जिसके बाद BMP-8 में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बेहोश हुए कई जवानों को उनपर पानी छिड़क कर होश में लाया गया.

ये भी पढ़ें- धू-धू कर जला रक्सौल से आ रही है ट्रेन का इंजन, यात्रियों में मचा हड़कंप

खतरे से बाहर
बेहोश हुए सभी जवानों का पहले ट्रेनिंग सेंटर पर ही प्राथमिक इलाज किया गया. जिसमें अधिकतर जवान प्राथमिक इलाज से ठीक हो गए लेकिन आठ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में करीब 1 घंटे तक सभी का इलाज किया गया. जिसके बाद सभी जवानों को वापस बीएमपी भेज दिया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि बीएमपी के कोई भी जवान या अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे हैं.

Trending news