Love Story: दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, थानाध्यक्ष ने परिसर में करवाई शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1211293

Love Story: दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, थानाध्यक्ष ने परिसर में करवाई शादी

Love Story: गया जिले से एक प्रेम कहानी सामने आ रही है. जहां पर एक प्रेमी जोडे़ की महिला पुलिस थाना में शादी करवा दी गई.

(फाइल फोटो)

Gaya:Love Story: गया जिले से एक प्रेम कहानी सामने आ रही है. जहां पर एक प्रेमी जोडे़ की महिला पुलिस थाना में शादी करवा दी गई. प्रेमिका के परिजनों ने इस मामले में महिला थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था, जिसके बाद  विष्णुपद मंदिर और महिला थाना परिसर में दोनों की शादी करवा दी गई. 

पिछले दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि दोनों एक शादी समारोह में मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक का नाम कौशल कुमार बताया जा रहा है जो कि अरवल जिले के कुर्था गांव का रहने वाला है. वहीं लड़की का नाम तनुजा कुमारी बताया जा रहा है जो कि चेरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. प्रेम प्रसंग के दौरान युवक कई बार तनुजा के घर भी जाया करता था. 

थाना परिसर में हुई शादी
बताया जा रहा है कि इसी दौरान तनुजा के भाई ने कौशल कुमार को देख लिया था. उस समय कौशल किसी भी प्रकार से तनुजा के घर से भागने में कामयाब रहा. परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर कौशल के साथ शादी की बात की गई. हालांकि इसके बाद दोनों परिवारों में शादी को लेकर ताल मेल नहीं बैठा. इसके बाद तनुजा के परिजनों ने महिला थानाध्यक्ष में आवेदन दिया. जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना ने दोनों पक्षों को बुला कर समझाया. महिला थानाध्यक्ष की पहल पर दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए. जिसके बाद विष्णुपद मंदिर और थाना परिसर में तनुजा और कौशल की शादी करवा दी.

ये भी पढ़िये: Khoonti: राशन खरीदारी को लेकर लोगों की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेट की वजह से हो रही है परेशानी

Trending news