Trending Photos
Patna: Weather Report: बिहार में पड़ रही लगातार भीषण गर्मी के कारण लोग बेहद परेशान हैं. तपती गर्मी और उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है. पटना समेत बिहार के ज्यादा तर इलाकों में सुबह 9 बजे से ही तेज धूप और गर्मी देखने को मिल रही है. बुधवार 8 जून को औरंगाबाद में सबसे गर्म दिन रहा है. औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा. वहीं, बक्सर में 43.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया. लगातार बढ़ती उमस के कारण कई जिलों में पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसे हालातों में बारिश के लिए बिहार के लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. जिस तरह से मौसम अभी शुष्क बना हुआ है. उसकी वजह से मानसून आने में अभी और समय लगने वाला है.
तापमान में आई गिरावट
लगातार बढ़ती गर्मी के कारण ज्यादा तर इलाकों में लू चल रही है. बुधवार के दिन पटना का तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा बिहार के ज्यादा तर इलाकों में पारा 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. वहीं, सिवान में 40 डिग्री सेल्सियस, वैशाली में 37.3 डिग्री, नालंदा में 38.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 34.2 डिग्री, बेगूसराय में 35.8 डिग्री, जमुई में 39.4, खगडिया में 36. 3 डिग्री सेल्सियस, सहरसा में 33.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. इसके अलावा बुधवार को कुछ जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें वाल्मिकिनगर में 35.7 डिग्री तापमान, पश्चिम चंपारण में 37 डिग्री, सीतामढ़ी में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
12 जून तक मानसून आने की संभावना
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, बिहार में लोगों को मानसून के लिए फिलहाल और इंतेजार करना पडे़गा. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बिहार में 12 जून के बाद मानसून आने की संभावना है. जिसके बाद बिहार के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. साथ ही किशनगंज और अररिया में बारिश के आसार बने हुए है.
ये भी पढ़िये: Begusarai: बदमाशों ने घर की छत पर चढ़कर की गोलीबारी, दो अपराधी गिरफ्तार