जमीन विवाद में दबंगों ने पीड़ितों के घर को कर दिया आग के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1259359

जमीन विवाद में दबंगों ने पीड़ितों के घर को कर दिया आग के हवाले

बड़ी खबर बगहा से है जहां धनहा थाना क्षेत्र के गदियानी टोला में दबंगों ने हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने के दौरान घर में आग लगा दी. दरअसल जमीनी विवाद में धनहा थाना क्षेत्र के गदियानी टोला निवासी रमेश यादव, सुरेश यादव, अशोक यादव और प्रमोद यादव के घर को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया.

(फाइल फोटो)

बगहा : बड़ी खबर बगहा से है जहां धनहा थाना क्षेत्र के गदियानी टोला में दबंगों ने हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने के दौरान घर में आग लगा दी.

दरअसल जमीनी विवाद में धनहा थाना क्षेत्र के गदियानी टोला निवासी रमेश यादव, सुरेश यादव, अशोक यादव और प्रमोद यादव के घर को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया. इसके पहले फायरिंग करने का भी पीड़ितों ने दबंगों पर आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय : चोर के खिलाफ पंचायत का तालिबानी फरमान, जानकर हो जाएंगे हैरान

पीड़ितों ने बताया कि दबंगों के प्रभाव में धनहा थानाध्यक्ष हैं. शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने के बदले एएसआई द्वारा मामले को आपस में बैठकर सुलझा लेने का दबाव बनाया जा रहा है.

घटना के बाद तकरीबन 4 से 5 घंटे बाद तक पीड़ित लोग धनहा थाना पुलिस की कार्रवाई का इन्तजार करते रहे. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ितों ने बगहा एसपी किरण गोरख जाधव को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है और अब पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र के गदीयानी में ये एक ही समुदाय के गोतिया के बीच खानदानी जमीन की कब्जवारी को लेकर विवाद चल रहा है जो आज जान माल तक पहुंच गया और बात आग लगाने तक आ गई.

अब सवाल यह है कि जब धनहा थाना पुलिस को इसकी सूचना थी तो समय रहते पुलिस मौके पर आखिर क्यों नहीं पहुंची? क्या धनहा थाना पुलिस को खून खराबा या किसी बड़ी घटना के घटित होने का इंतजार था? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. फिर भी मामला अब पुलिस कप्तान तक पहुंचा है तो देखने वाली बात होगी SP की जांच में क्या कुछ सामने आता है. आग किसने लगाई है और कार्रवाई क्या होती है इसके लिए अनुसंधान पूरा होने तक का इंतजार करना होगा.

Trending news