नालंदा में शौच करने गए बच्चे की डूबने से मौत, मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239242

नालंदा में शौच करने गए बच्चे की डूबने से मौत, मचा कोहराम

नालंदा से एक दिल दहलानेवाली घटना की सूचना सामने आ रही है. इस घटना में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

(फाइल फोटो)

नालंदा : नालंदा से एक दिल दहलानेवाली घटना की सूचना सामने आ रही है. इस घटना में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसने भी इस घटना को सुना उसका दिल दहल उठा.

नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र छतरपुर गांव में शौच करने गया एक बच्चा पानी भरे पईन में डूब गया. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई. बुधवार की देर शाम पानी से बच्चे की लाश बरामद की गई. 

मृतक छतरपुर गांव निवासी रामाधार यादव के 12 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार है. बच्चे की मौत से परिजन सदमे में हैं. परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर बच्चा घर से शौच करने के लिए निकला था. काफी देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई. काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका. 

ये भी पढ़ें- 12 जुलाई को PM नरेंद्र मोदी आएंगे बिहार, विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में लेंगे हिस्सा

खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने दौलाचंद खंधा में पानी में बच्चे का शव तैरता देखकर शोर मचाया. बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला. अचानक बच्चे की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. रोने चिल्लाने की आवाज से वातावरण गमगीन हो गया. परिजन शौच के दौरान फिसलकर बच्चे के पानी में गिरने की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसका जायजा लिया. सीओ ने कहा कि नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी. पुलिस ने भी शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. 

नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, बुजुर्ग को कुचला, मौत
नालंदा में दिखा तेज रफ्तार का कहर. अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला मौके पर बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत. घटना हरनौत थाना क्षेत्र कल्याणबीघा मोड़ की है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गेरुआरी गांव से साइकिल चलाते हुए वर्तमान घर हरनौत थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कल्याणबीघा मोड़ के पास कुचल कर फरार हो गई. जिससे साइकिल सवार बुज़ुर्ग राकेश कुमार (55) पिता लाला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ कारवाई एवं मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर विरोध किया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया और आरोपी चालक के विरुद्ध कारवाई का भरोसा देते हुए जाम हटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.

Trending news