'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन सुना क्या? अमरजीत जयकर की आवाज पर थिरकने हो जाएंगे मजबूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1674067

'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन सुना क्या? अमरजीत जयकर की आवाज पर थिरकने हो जाएंगे मजबूर

Pasoori bhojpuri version Amarjeet Jaikar: सोशल मीडिया से रातों रात स्टार बने अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) का नाम इन दिनों हर किसी के जुबान पर है. हाल ही में अमरजीत हिमेश रेशमिया के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग भी की है. इस बीच सोशल मीडिया पर अमरजीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन सुना क्या? अमरजीत जयकर की आवाज पर थिरकने हो जाएंगे मजबूर

पटना:Pasoori bhojpuri version Amarjeet Jaikar: सोशल मीडिया से रातों रात स्टार बने अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) का नाम इन दिनों हर किसी के जुबान पर है. हाल ही में अमरजीत हिमेश रेशमिया के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग भी की है. इस बीच सोशल मीडिया पर अमरजीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) इस बार अली सेठी और शाए गिल का गाया हुआ गाना 'पसूरी' (Pasoori) के भोजपुरी वर्जन के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हुए हैं. बता दें कि इस गाने के बोल बेहतरीन तरीके से लिखा है. वहीं दर्शकों को इस गाने के लिरिक्स भी खूब पसंद आ रहे हैं. इस शानदार धुन पर बनाया गया अमरजीत द्वारा बनाया गया 'पसूरी' (Pasoori) का भोजपुरी वर्जन कुछ ही दिनों में तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि अमरजीत इससे पहले भी अपने गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. जिसके अमरजीत जयकर ने इस हिट गाने का भोजपुरी वर्जन लाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अमरजीत जयकर का यह गाना सुनकर भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े सितारे हैरान नजर आ रहे हैं. ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि भोजपुरी जगत में खेसारी लाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्लू जैसे नामी सितारे कई बॉलीवुड गानों के भोजपुरी वर्जन गाते नजर आते हैं ऐसे में इतने शानदार गाने का उनके हाथ से यू निकल जाना तो इन सिंगर्स को निराश ही करेगा.

अमरजीत जयकर ने ट्विटर पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'पसूरी भोजपुरी वर्जन' शायद अच्छा लगेगा. कुछ अलग सा लिखा और गाया हूं.. अमरजीत के इस वीडियो को अब 8000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं  इस वीडियो को 400000 से भी ज्यादा दर्शकों ने देखते हुए इस पर अपना प्यार बरसाया है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन को लेकर वामपंथी दल नाराज, CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

  

Trending news