'पि लs पि लs मस्ती में जी लs', नए अंदाज में नीलमकल सिंह और गाना भी नया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2312095

'पि लs पि लs मस्ती में जी लs', नए अंदाज में नीलमकल सिंह और गाना भी नया

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) नए म्यूजिक वीडियो पि लs पि लs मस्ती में जी लs में नए अंदाज में एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Shristi Uttrakhandi) नजर आ रही हैं. 

नीलकमल का नया गाना

Neelkamal Singh: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह एक बार फिर से नए अंदाज में नजर आए हैं. साथ ही नए गाने के साथ नया लुक उन्हें सबसे अलग बना रहा है. वैसे भी नीलकमल सिंह भोजपुरी में सबसे हट के गाने लाने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने एकदम अलग ही लेवल का भोजपुरी म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं. जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. आइए इस ऑर्टिकल में नीलकमल सिंह के नए अंदाज और गाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) नए म्यूजिक वीडियो पि लs पि लs मस्ती में जी लs में नए अंदाज में एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सृष्टि उत्तराखंडी (Shristi Uttrakhandi) नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की जोड़ी इस नए गाने में कमाल की लग रही है. 

 पि लs पि लs मस्ती में जी लs गाने को सिंगर नीलकमल सिंह ने खुद गाया है. उन्होंने इस में एक्टिंग भी खुद ही की है. इस म्यूजिक वीडियो को बिभांशु तिवारी (Bibhanshu Tiwari) ने डायरेक्ट किया है. गाने को प्रभु बिष्णुपुरी (Prabhu Bishnupuri) ने लिखा है. जबकि, संगीत से विनय विनायक (Vinay Vinayak) ने सजाया है. वहीं, कंपोज शक्ति सोना (Shakti Sona) ने किया है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म सौतन इस तारीख को होगी टीवी पर प्रीमियर

इस भोजपुरी गाने में नीलकमल सिंह ट्रैक्टर पर चढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, गाना भी भोजपुरी में ऐसा पहली बार बना है, जिसमें ट्रैक्टर से डांस किया जा रहा है. वहीं, फैंस सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि  भोजपुरी के बादशाह नीलकमल सिंह ट्रेंडिंग स्टार. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि नीलकमल का कोई जवाब नहीं भोजपुरी के बादशाह.

यह भी पढ़ें:फैन्स के दिलों पर राज करती हैं आस्था सिंह, जानिए आजमगढ़ से क्या है कनेक्शन?

Trending news