बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के मशहूर डॉन पीनू ने बुधवार शाम को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पीनू डॉन सरेंडर करने के दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पीनू डॉन के खिलाफ बेतिया के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
Trending Photos
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के मशहूर डॉन पीनू ने बुधवार शाम को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पीनू डॉन सरेंडर करने के दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पीनू डॉन के खिलाफ बेतिया के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पिछले कई दिनों से पुलिस पीनू डॉन के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी. पुलिस ने पीनू डॉन के खिलाफ वारंट भी जारी किया था. पीनू डॉन पर हाल ही में शिवपूजन महतो नाम के व्यक्ति का अपहरण करके उससे जमीन लिखवाने का आरोप है. पीनू डॉन ने 5.51 पर कोर्ट में सरेंडर किया लेकिन कोर्ट ने सरेंडर नहीं लिया. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार करने जा रही है.
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को अपने एक्स प्रोफाइल पर शेयर किया था. उसके बाद से पुलिस पर पीनू के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव और बढ़ता चला गया.
बता दें कि पीनू डॉन द्वारा शिवपुजन महतो का दिनदहाड़े महनागनी से अपहरण करने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे बिहार में सनसनी फैल गई थी. पिस्टल के नोक पर शिवपुजन महतो का अपहरण करके बेतिया पुष्पांजलि होटल लाया था. वहां से जबरदस्ती उसकी जमीन लिखवाने के बाद फिर उसे छोड़ दिया था. इसके बाद मुफ्फसील थाना में पूरे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना में ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, कक्षा 8 तक के छात्रों को राहत
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!