Neelkamal Singh New Song: नीलकमल सिंह का एक नया भोजपुरी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने खुद एक्टिंग की हैं और गाने को भी गाया हैं. भोजपुरी गाना 'न देखा तेरे जैसा' (Na Dekha Tere Jaisa) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
Trending Photos
Na Dekha Tere Jaisa Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह इन दिनों अपने नए गाने को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार नीलकमल सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस प्रतिक्षा मिश्रा के साथ कमाल का म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों की जोड़ी बहुत ही गजब लग रही है. भोजपुरी गाना 'न देखा तेरे जैसा' (Na Dekha Tere Jaisa) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आइए इस गाने के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.
भोजपुरी गाना 'न देखा तेरे जैसा' (Na Dekha Tere Jaisa) 1 जुलाई, 2024 दिन सोमवार को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. जबकि, म्यूजिक विनय विनायक ने दिया हैं.
इस गाने का मुखड़ा है- पांवों में छमकता पायल, बादल से चुराया काजल. ये देख तेरा मुस्कुराना, हाय हम तो चले गए पागल, ख़ुशियों की रात आ गयी, तेरे जैसा दुनिया में... ना देखा कोई और जुबा पे, आज दिल की बात आ गई...वहीं अंतरा कुछ इस तरह से है- क्या ख़ूब आंखें हैं तेरी, इनमें जिंदगानी है मेरी, जी लेंगे हम देख देख के इनको, क्या ख़ूब आंखें तेरी...तू ही तू ख्वाबों में...है ना दूजा कोई और जुबा पे, आज दिल की बात आ गयी...तेरे जैसा दुनिया में...ना देखा कोई और जुबा पे, आज दिल की बात आ गई...इसी तरह से पूरा म्यूजिक वीडियो है. जो बेहद कमाल का है.
यह भी पढ़ें:'पि लs पि लs मस्ती में जी लs', नए अंदाज में नीलमकल सिंह और गाना भी नया
वहीं, इस म्यूजिक वीडियो पर दर्शक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जियो के टावर नीलकमल के पावर हर जगह उपलब्ध बा. दूसरे यूजर ने लिखा कि फिर से भोजपुरी में आग लगने वाला है. एक और यूजर ने लिखा कि किस किस को लगता है कि नीलकमल सिंह सबसे टॉप सिंगर हैं.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म सौतन इस तारीख को होगी टीवी पर प्रीमियर