प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए गाते थे ये भोजपुरी गाना, मोहम्मद रफी से है खास कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2362408

प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए गाते थे ये भोजपुरी गाना, मोहम्मद रफी से है खास कनेक्शन

Bhojpuri Song: मोहम्मद रफी ने भोजपुरी में कई गानों को गाया है. उनके आवाज के आज भी लोग दीवाने हैं. जब मोहम्मद रफी की गाना बजता है तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती है. उस दौर में मोहम्मद रफी के एक भोजपुरी गाने को प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए गाते थे.

मोहम्मद रफी ने गोरकी पतरकी रे भोजपुरी गीत था गाया  (File Photo)

Mohammed Rafi: लोकप्रिय पार्श्व सिंगर मोहम्मद रफी ने दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के लिए कई गानों गाया. उनकी मखमली आवाज श्रोताओं पर हमेशा प्रभाव डालती है. उनके गाने सुनकर कोई भी पुरानी यादों में खो जाता है. उनकी मधुर आवाज लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती है. चाहे वह जोशीले गाने हो, देशभक्ति गाने हो या दर्द भरे गाने हो, रोमांटिक सॉन्ग हो, भजन हो या कव्वालियां. वह बिल्कुल अतुलनीय थे. मगर, क्या आप जानते हैं कि मोहम्मद रफी ने भोजपुरी में कई गानों को गाया है. कहा तो यहां तक जाता है कि भोजपुरी गाने के जरिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करते थे.

दरअसल, मोहम्मद रफी के जिस भोजपुरी सॉन्ग की बात हम कर रहे हैं वह गाना 'गोरकी पतरकी रे' है. यह भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही सभी के दिलों पर छा गया था. इस भोजपुरी सॉन्ग हर प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए गाता था. भोजपुरी के इस सॉन्ग को मोहम्मद रफी ने आशा भोसले के साथ मिलकर गाया था.

'गोरकी पतरकी रे' सॉन्ग के अलावा मोहम्मद रफी ने कई और भोजपुरी सॉन्ग को गाया. जैसे 'तड़प-तड़प', 'बलम परदेसिया',  'सोनवा पे पिंजरा', 'मोर भंगिया के मनाई दे', 'फूट गईले किस्मतवा' और 'सैंया से नेहा लगावे का फुलवा नियर नार' के नाम शामिल हैं.  

मोहम्मद रफी को जानिए
मोहम्मद रफी का जन्‍म 24 दिसंबर, 1924 को ब्रिटिश पंजाब के कोटला सुल्‍तान सिंह (अब अमृतसर का हिस्‍सा) में हुआ था. साल 1945 में 'गांव की गोरी' फिल्‍म से मोहम्मद रफी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने करीब 28,000 गाने गाए है.

Trending news