BPSC Protest: छात्र आंदोलन में अब खेसारी लाल यादव की एंट्री, अभ्यर्थियों से कहा- लॉलीपॉप लेके बुड़बक…
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587352

BPSC Protest: छात्र आंदोलन में अब खेसारी लाल यादव की एंट्री, अभ्यर्थियों से कहा- लॉलीपॉप लेके बुड़बक…

Khesari Lal Yadav News: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने BPSC छात्रों का समर्थन किया है. खेसारी ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि इस लड़ाई में किसी के सहारे न रहें, बल्कि अपने अधिकारों के लिए खुद खड़े हों.

खेसारी लाल यादव

Khesari Lal Yadav Supported BPSC Student: बीपीएससी छात्रों को मिल रहे समर्थन में अब नेताओं के बाद अभिनेताओं की भी एंट्री हो चुकी है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं. छात्रों के आंदोलन पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर खेसारी लाल यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आपके इमोशन के वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग, जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए. और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक की है. ठीक है!

इस विवाद के बीच आयोग ने आज (शनिवार, 4 जनवरी) पटना के 22 केंद्रों में पुनर्परीक्षा आयोजित की है. परीक्षा को लेकर पटना में 15, पटना सिटी में चार व दानापुर में तीन परीक्षा केंद्र हैं. तीनों अनुमंडल के एसडीओ ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है. पुनर्परीक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसमें 24 स्टैटिक, 22 जोनल दंडाधिकारी तथा जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे. सात उड़नदस्ता दल सक्रिय रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri News: 2025 में राज करने के लिए खेसारी लाल यादव का रूल सेट! आखिर किया क्या?

इसके साथ ही आयोग ने सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. हेल्पलाइन नंबर 0612-2215354 पर सुझाव व शिकायत स्वीकार करेगा. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा. वहीं पुनर्परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची एक महिला अभ्यर्थी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है. उसने कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है, लेकिन सरकार निर्णय लेने में असमर्थ है. वास्तव में, वो छात्रों के भविष्य के बारे में गंभीर नहीं हैं. सरकार को निश्चित रूप से दोबारा परीक्षा आयोजित करनी चाहिए थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news