बिहार की राजधानी पटना में शिव भगवान का एक प्रचीन मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा है. पटना में 500 साल से ज्यादा पुराना खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव का प्राचीन मंदिर मिलने का दावा किया गया है.
बिहार की राजधानी पटना में शिव भगवान का एक प्रचीन मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा है. पटना में 500 साल से ज्यादा पुराना खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव का प्राचीन मंदिर मिलने का दावा किया गया है.
ये मंदिर पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली में स्थित खंडित एक मठ में मिली है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है. इस मंदिर में शिवलिंग है. जो कि देखने मे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई अभी अभी लाया हो.
स्थानीय महेंद्र कुमार के मुताबिक, बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली है उसी में मठ की काफी जमीन है और कई लोगों ने मठ के जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. इसी में से एक लक्ष्मण मठ है. मठ में कब्जा करने वाले लोग इसमें कुड़ा करकट से भर दिया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आज अचानक उसमे एक छेद दिखा तब मैं और मेरे साथी ने जब उस छेद को देखा तो अंदर कुछ चमक रहा था. तभी सभी ने खोदना शुरू कर दिया. जब अंदर जाने तक कि खुदाई कर दी तो देखा कि शिव जी का प्राचीन शिवलिंग है.
वहीं, पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र में जमीन खुदाई के दौरान लगभग 500 साल पुराना शिव मंदिर मिलने से पूरे इलाके में जयकारा लगाने लगा है. बताया जाता है कि जमीन मठ का है और उस जमीन पर खुदाई का कार्य चल रहा था, इस दौरान वहां जमीन के अंदर शिवमंदिर मिला.
शिव का मंदिर मिलने के बाद दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और बम बम भोले की जयकारें से पूरा इलाका गूंज उठा. स्थानीय लोगों की माने तो लगभग 500 साल पुराना मंदिर है. लोगों ने बताया कि अब विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.
रिपोर्ट: निषेद कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़