Sheikhpura News: डीईओ ने बताया कि जिले के 13 निजी स्कूल ऐसे हैं जो अपार आईडी बनाने में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. कई बार समझाने और निर्देश देने के बाद भी इन स्कूलों ने इस काम में कोई रुचि नहीं दिखाई. अब शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है.
Trending Photos
Sheikhpura News: शेखपुरा जिले में शिक्षा विभाग ने अपार आईडी नहीं बनाने वाले 13 विद्यालयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. यह आईडी सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य की गई है. इसके बावजूद कुछ निजी विद्यालय इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे शिक्षा विभाग को कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार ने सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपार आईडी (ऑनलाइन पर्सनल अकैडमिक रिकॉर्ड) बनाने का निर्देश दिया है. इस आईडी से बच्चों के शैक्षणिक विवरण को डिजिटली संरक्षित किया जाता है, जिससे उनके भविष्य में किसी भी तरह की शैक्षणिक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके.
लापरवाह विद्यालयों पर सख्ती
डीईओ ने बताया कि जिले में 13 निजी विद्यालय ऐसे हैं जो अपार आईडी बनाने की दिशा में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं. कई बार अपील और निर्देशों के बावजूद इन विद्यालयों ने इस कार्य को लेकर रुचि नहीं दिखाई. अब विभाग ने इन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है.
शेखपुरा बना अग्रणी जिला
अपार आईडी निर्माण में शेखपुरा जिला अन्य जिलों से आगे है. अब तक जिले के 59 प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बन चुका है. डीईओ ने कहा कि यह सफलता जिले के अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से संभव हुई है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के लिए इस आईडी के महत्व को समझें और इसके निर्माण में सहयोग करें.
अभिभावकों और विद्यालयों से अपील
शर्मा ने बताया कि अपार आईडी न केवल बच्चों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को संरक्षित करता है, बल्कि यह भविष्य में सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए भी आवश्यक होगा. उन्होंने उन विद्यालयों से भी आग्रह किया है, जिन्होंने अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया है, कि वे तुरंत इसे गंभीरता से लें और विभाग के साथ मिलकर काम करें.
जानें आगे की कार्रवाई
शेखपुरा जिले में शिक्षा विभाग अब इस बात को सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक बच्चे की अपार आईडी बने. जिन विद्यालयों ने अब तक लापरवाही दिखाई है, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
इनपुट- रोहित कुमार
ये भी पढ़िए - Prashant Kishor: 95 दिन की पॉलिटिक्स ने प्रशांत किशोर को खिला दी हवालात की हवा!