धनबाद में फ्रेट कॉरिडोर निर्माण से दर्जनों परिवार हुए बेघर, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590086

धनबाद में फ्रेट कॉरिडोर निर्माण से दर्जनों परिवार हुए बेघर, जानें पूरा मामला

Dhanbad News: विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि वह डीआरएम से मिलकर इस मामले को हल करने की कोशिश करेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्दी राहत मिल सके. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने का प्लान बनाएंगे और प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहेंगे. बेघर हुए परिवारों ने अपनी आवाज उठाते हुए अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की है.

 

धनबाद में फ्रेट कॉरिडोर निर्माण से दर्जनों परिवार हुए बेघर, जानें पूरा मामला

धनबाद: धनबाद के कुमारधुबी इलाके में दर्जनों परिवारों को अपनी जिंदगी के वर्षों पुराने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह सब आसनसोल रेल मंडल द्वारा फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए की गई कार्रवाई का परिणाम है. रेल प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के घरों को ध्वस्त कर दिया, जिससे लोग बेघर हो गए. इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी और स्थानीय निवासी गुस्से में हैं.

जानकारी के अनुसार बेघर हुए लोग अपने दुखों को लेकर निरसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूप चटर्जी के पास पहुंचे और उन्हें पुनर्वास की गुहार लगाई. प्रभावित परिवारों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए विधायक से जल्द राहत की मांग की. विधायक अरूप चटर्जी ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि वह रेल प्रशासन से बातचीत करके उनके पुनर्वास की व्यवस्था कराने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि बात नहीं बनी, तो वह आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे और इस मुद्दे को लेकर जोरदार विरोध करेंगे.

विधायक ने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के तहत हुए नुकसान के लिए रेलवे से नई मापी के आधार पर कार्य किया जाएगा और पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा. इस बीच लोगों ने भाजपा सांसद ढुलू महतो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए था, लेकिन वह वोट लेने के बाद प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने नहीं आए. विधायक ने इस पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इस मसले पर सांसद को चुप्पी नहीं साधनी चाहिए थी.

साथ ही विधायक अरूप चटर्जी ने यह भी कहा कि वह डीआरएम से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके. अगर यह नहीं हो पाया, तो वे आंदोलन की योजना बनाएंगे और प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहेंगे. इस मुद्दे पर बेघर हुए परिवारों ने अपनी आवाज उठाते हुए अपने अधिकारों की रक्षा की अपील की है.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़िए-  BPSC Student Protest Live: प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत, पीके ने खुद फंसा दिया पेंच

Trending news