Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की फिल्म हो या वीडियो गाना (Neelam Giri Films). वह दोनों के जरिए धमाका मचाती रहतीं हैं. नीलम गिरी का एक नया म्यूजिक वीडियो (Neelam Giri Song) रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
Trending Photos
Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपनी खूबसूरती और डांस के लिए भोजपुरी में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. वह (Neelam Giri) भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं. नीलम गिरी की अच्छी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने कम समय में बहुत से फैन को दीवाना बना दिया है. इस बीच नीलम गिरी का एक नया गाना रिलीज हुआ. इस गाने में वह साउथ स्टाइल में फैन्स को दीवाना बना रही हैं. गाना वीडियो में नीलम गिरी प्रवेश लाल यादव के साथ गदर काट रहीं हैं.
नीलम गिरी का नया गाना रिलीज
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की फिल्म हो या वीडियो गाना (Neelam Giri Films). वह दोनों के जरिए धमाका मचाती रहतीं हैं. नीलम गिरी का एक नया म्यूजिक वीडियो (Neelam Giri Song) रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस हालिया रिलीज हुए भोजपुरी गाने का नाम फराई मछरी (Farai Machhari) है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेसे नीलम गिरी के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल ने काम किया है. दोनों स्टार ने इसा गाने में धमाकेदार काम किया है.
ये भी पढ़ें: खेसारी ने जितने रुपये में कार खरीदी, उतने में तो बन जाएंगी इतनी भोजपुरी फिल्में
फराई मछरी (Farai Machhari) गाने की बात करें तो नीलम गिरी (Neelam Giri) अपने बलम प्रवेश लाल यादव से परेशान हुए दिखाई देती हैं. इस गाना वीडियो में नीलम गिरी के पति प्रवेश उन्हें (Neelam Giri) नजरअंदाज करके सिर्फ फराई मछरी (Farai Machhari) ही मांगते हैं. यह गाना दोनों स्टार के बीच नोक-झोंक के बीच बहुत प्यारा लग रहा है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव ने बताया क्यों नहीं रिलीज होगी 25 अगस्त को संघर्ष 2
इस भोजपुरी गाना को सिंगर कल्पना ने गाया है. फराई मछरी (Farai Machhari) के लिरिक्स धरम हिंदुस्तानी ने लिखे है, जबकि म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है. यह गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 20 अगस्त, 2023 को अपलोड किया गया है. वहीं, बात करें इस गाने को मिले अबतक के व्यूज की तो 408,218 बार देखा जा चुका हैं.