Bhojpuri News: बिहार (Bihar) के बरबीघा में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. भोजपुरी फिल्म 'व्हाइट कॉलर' (Bhojpuri Movie White Collar) को आशीष तिवारी ने लिखा है जो फिल्म के निर्देशक भी हैं.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Seema Singh) से प्रोड्यूसर बनी सीमा सिंह (Producer Seema Singh) ने नई फिल्म 'व्हाइट कॉलर' (Bhojpuri Movie White Collar) की शूटिंग शुरू कर दी है. इससे पहले अभिनेत्री (Bhojpuri Actress Seema Singh) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और बाद में सौरव कुमार (Saurav Kumar) से शादी करने के बाद उन्होंने (Bhojpuri Actress Seema Singh) अभिनय करना बंद कर दिया. वह ( Seema Singh)कई प्रसिद्ध आइटम नंबरों में भी दिखाई दी हैं.
सीमा सिंह ने पति के साथ फोटो शेयर की
हाल ही में सीमा सिंह (Bhojpuri Actress Seema Singh) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महूरत से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. साड़ी पहनकर वह (Bhojpuri Actress Seema Singh) अपने पति और पूरी टीम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सीमा सिंह ने पोस्ट लिखा- महादेव के असीम अनुकंपा से आज मैं और मेरे पति सौरभ कुमार जी ने बतौर निर्माता,अपने क्षेत्र बरबीघा शेखपुरा में अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म "व्हाइट कॉलर" का शूटिंग प्रारंभ कीया..कुछ माह पहले मैंने क्षेत्रवासियों से वादा कीया था.. क्षेत्र में फिल्म निर्माण के जरिए यहां के युवाओं को यथासंभव रोजगार दिया जाएगा...जिसका शुभारंभ मैं कर चुकी हूं ..आने वाले दिनों में इसको व्यापक रूप दिया जाएगा यह मेरा आपसे वादा है..हमारे लोजपा रामविलास के नेता आदरणीय @ichiragpaswan जी का बहुत बहुत आभार जिनका हमें इस नेक कार्य के लिए साथ और सहयोग मिला ..साथ ही क्षेत्र की जनता और मीडिया बंधुओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी सीमा सिंह अभिनेत्री सह नेत्री (लोजपा रामविलास)
बरबीघा में इस फिल्म की शूटिंग
बता दें कि बिहार (Bihar) के बरबीघा में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. भोजपुरी फिल्म 'व्हाइट कॉलर' (Bhojpuri Movie White Collar) को आशीष तिवारी ने लिखा है जो फिल्म के निर्देशक भी हैं. इसका निर्माण सीमा सिंह (Seema Singh) और आशीष अग्रवाल ने किया है.
ये भी पढ़ें: कैंब्रिज में 'दीवानगी' की शूटिंग शुरू, निरहुआ और आम्रपाली दुबे का दिखेगा जलवा!
सीमा सिंह को इन फिल्मों से मिली पहचान
भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह (Bhojpuri Actress Seema Singh) को 'बलमुआ तोहरे खातिर', 'लज्जो', 'स्वर्ग', 'राम लखन', 'बम बम बोल रहा है काशी', 'एक लैला तीन छैला' और 'कहां जइबा' जैसी भोजपुरी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: रोमांटिक गाना नईहर के पलंग रिलीज, प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की शानदार केमिस्ट्री