Vijay Hazare Trophy: हैदराबाद में छा गए बिहारी, दिल्ली पर मिली जीत को BCA चीफ ने सराहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2576872

Vijay Hazare Trophy: हैदराबाद में छा गए बिहारी, दिल्ली पर मिली जीत को BCA चीफ ने सराहा

Vijay Hazare Trophy: बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है, क्योंकि हमने दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैच जीता है. यह बिहार टीम के मनोबल के लिए एक बड़ी जीत है, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. टीम का माहौल बहुत अच्छा है, सभी ने योजना के अनुसार खेला.

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली पर बिहार की जीत

Bihar Cricket Team: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA ) के अध्यक्ष राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत के लिए बिहार टीम (Bihar Cricket Team) की प्रशंसा की.

26 दिसंबर, 2024 गुरुवार को बिहार ने दिल्ली को 17 रन (वीजेडी पद्धति) से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 42 ओवर में 210/9 रन बनाए, जिसमें बिपिन सौरभ (16 गेंदों पर 37 रन) और रघुवेंद्र प्रताप (48 गेंदों पर 52 रन) ने बनाये.

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने रघुवेंद्र प्रताप और बिपिन दोनों को उनकी तेजतर्रार पारियों के लिए बधाई दी. कहा कि दिल्ली के खिलाफ जीत बिहार टीम का मनोबल बढ़ाएगी. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह जीत हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. मैं प्रताप और बिपिन सौरभ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए और पूरी टीम को टीम वर्क दिखाने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि ऐसी जीत न केवल हमारे मनोबल को बढ़ाती है बल्कि घरेलू क्रिकेट में बिहार की उपस्थिति को भी मजबूत करती है. मुझे विश्वास है कि यह आने वाली कई और जीत की शुरुआत है. 211 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली 24 ओवर में 109/5 रन ही बना पाई और खेल रोक दिया गया. नतीजतन, दिल्ली पार स्कोर से पीछे रह गई और 17 रनों से मैच हार गई. बल्ले से अर्धशतक जड़ने वाले रघुवेंद्र प्रताप ने बिहार के लिए दो विकेट लिए. रघुवेंद्र प्रताप जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा रद्द, अब नहीं जाएंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली

बिपिन सौरभ ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बिहार ने आज अच्छा प्रदर्शन किया. हर कोई हर खिलाड़ी का समर्थन कर रहा था और टीम का माहौल सकारात्मक दिख रहा था. हमने मैच जीता और यह केवल टीम के प्रयास के कारण संभव हो सका. बिहार अब मंगलवार को उसी मैदान पर बड़ौदा से भिड़ेगा.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई के बाद कुत्तों की रखवाली करेंगे गुरुजी! लिखित फरमान जारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news