Vaishali News: बच्चों की पढ़ाई के बाद कुत्तों की रखवाली करेंगे गुरुजी! लिखित फरमान जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2576423

Vaishali News: बच्चों की पढ़ाई के बाद कुत्तों की रखवाली करेंगे गुरुजी! लिखित फरमान जारी

Vaishali Latest News: वैशाली में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों को बच्चों की पढ़ाई के बाद आवारा कुत्तों की रखवाली के लिए लिखित आदेश जारी किया है. आवारा कुत्तों से निपटने और बच्चों को सुरक्षित रखने की नई जवाबदेही सौंपी है. 

आवारा कुत्तों की रखवाली के लिए लिखित आदेश जारी

Vaishali News: बिहार के वैशाली शिक्षा विभाग अपने कारनामे को लेकर सुर्खियों में है। कई तरह की आदेश तो कभी इनकी कार्यशैली लोगों को कभी हंसा रही है तो कम को प्रभावित कर रही है। वहीं, एक ताजा मामला वैशाली के जिला शिक्षापदाधिकारी के आदेश ने मचा दिया है.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को और स्कूल में तैनात कर्मियों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को लिखित पत्र जारी करके उन लोगों को आवारा कुत्तों से निपटने और बच्चों को सुरक्षित रखने और स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों को प्रवेश रोकने की नई जवाबदेही सौंपी है. 

इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि आए दिन कुत्तों के कटने से जिस तरीके से लोग घायल होते हैं उसी तरीके से हमारे जो बच्चे हैं उनको किस तरीके से सुरक्षित रखा जाए इसके लिए आवारा कुत्तों को भगाने की जिम्मेवारी शिक्षकों को सौंपी गई है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि सरकारी विद्यालय में जो मध्याह्न भोजन होते हैं उनको प्रॉपर जगह पर रखा जाए. उनको जहां तहां फेंक दिए जाते हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्ते एकत्र होते हैं और बच्चों पर खतरा बना रहता है की कहीं उन्हें वो काट ना डालें.

यह भी पढ़ें:3 थाना, 3 हादसा, 3 की मौत: बेगूसराय में सड़क पर चलिए संभलकर, नहीं तो...

शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि दूसरी तरफ जो निजी विद्यालय हैं वहां बच्चे लंच करते हैं और जहां तहां अगर लंच फेंकते हैं तो वहां भी कुत्ते एकत्र होते हैं. इसी को लेकर के विभाग ने एक पत्र जारी किया और ऊपर से हमें गाइडेंस मिले थे कि सभी लोग को जागरूक करें, जो खाने-पीने की जो वस्तुएं होती हैं. ऐसी जगह फेंके जाए जहां वह कायदे से निपटारा हो सके. उन्होंने कहा कि खासकर याद रखना है कि स्कूल परिसर के आस-पास न हो, ताकि वहां आवारा कुत्तों का झूंड जमा खाने की लिए जमा न हो सके.

यह भी पढ़ें:दुमका में लीजिए में शिमला-श्रीनगर जैसा लुत्फ, पहाड़ पर बना इको कॉटेज,ये रही तस्वीरें

रिपोर्ट: रवि मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news