Bhagalpur Airport: भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर लगातार मांग हो रही है. वहीं एय़रपोर्ट का निर्माण कहां किया इस बात को लेकर अभी भी बहस छिड़ी हुआ है.
Trending Photos
भागलपुर: भागलपुर में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संशय बरकरार है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद विमानन मंत्रालय ने गोराडीह में जमीन चयन को लेकर डीएम को निर्देश दिया था. जिसके बाद डीएम ने 620 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया. इसके बाद सुल्तानगंज में जमीन चयन करने को लेकर निर्देश मिला लेकिन यहां से 855 एकड़ जमीन चिन्हित के रिपोर्ट भेजा गया इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनने की बात कही.
जेडीयू सांसद अजय मंडल गोराडीह में ही एयरपोर्ट बनाने की मांग कर रहे है. सांसद का कहना है कि गोराडीह भागलपुर शहर से नजदीक है. इसके साथ ही यहां पास में केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण होने वाला है. पीरपैंती में पावर प्लांट बनेगा साथ ही एनटीपीसी भी यहां से पास में है. इसके अलावा राजमहल परियोजना पास है. यहां से सिल्क व्यापारियों को फायदा होगा. जबकि सुल्तानगंज में सावन के महीने में श्रद्धालु जल भरने आएंगे एक महीने तक ही यहां कमाई है यहां से बेहतर गोराडीह है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भागलपुर में नए एयरपोर्ट से सम्बंधित प्री फिजिबिलिटी स्टडी के लिए सात बिंदुओं पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. एक बार फिर गोराडीह और सुल्तानगंज में चिन्हित जमीन की जांच इंजीनियर की टीम करेगी.
गोराडीह में क्यों एयरपोर्ट बनने की मांग
भागलपुर शहर से गोराडीह की दूरी 15 किलोमीटर है. इससे 50 किलोमीटर की दूरी पर विक्रमशिला विश्वविद्यालय है. गोराडीह से पीरपैंती में प्रस्तावित पावर प्लांट की दूरी 70 किलोमीटर है. राजमहल परियोजना 100 किलोमीटर की दूरी पर है. झारखंड बॉर्डर महगामा 42 किलोमीटर की दूरी पर है. गोराडीह में गौशाला की 292 एकड़ जमीन है जबकि साढ़े 300 से 400 एकड़ जमीन रैयत से खरीदने पड़ेंगे. यहां भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार को कम खर्च पड़ेंगे.
सुल्तानगंज में क्यों हो रही है मांग
भागलपुर शहर से सुल्तानगंज प्रस्तावित हवाई अड्डा की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर है. यहां बाबा अजगैबीनाथ धाम स्थित है और पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा बहती है. जहां सावन के महीने में लाखो कांवड़िया देश विदेश से उमड़ते हैं. यहां से मुंगेर की दूरी 36 किलोमीटर और बांका की दूरी 50 किलोमीटर है. सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन रैयतों से लेने पड़ेंगे उसके लिए अलग से भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार को करोड़ों खर्च करना होगा. सम्राट चौधरी सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण की बात कर रहे है और उसका नाम अजगैबीनाथ धाम एयरपोर्ट रखने की बात कर रहे है.
बता दें कि भागलपुर से न्यू ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा की मांग दशकों से रही है. विधायक अजीत शर्मा हो या सांसद अजय मंडल या सांसद निशिकांत दुबे सदन में कई बार आवाज उठा चुके है. भागलपुर के बुद्धिजीवियों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया. अब एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर फैसला लेंगे. हांलांकि अब यह देखना शेष है कि यह चुनावी मुद्दा बनकर रह जाता है या फिर भागलपुर को नई उड़ान मिलती है.
इनपुट- अश्वनी कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!