'फाइनली मैं कह सकता हूं कि मैं खुशी से मर गया', छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा और खुद को गोली मार ली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2550065

'फाइनली मैं कह सकता हूं कि मैं खुशी से मर गया', छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा और खुद को गोली मार ली

Bhagalpur Latest News: भागलपुर में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके 15 मिनट बाद छात्र ने खुद को गोली मार कर जान देती. बंदूक के ट्रिगर को पैर की उंगली से दबाया सीने में गोली मार ली.

भागलपुर में छात्र ने खुद को मारी गोली

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में एक छात्र सुसाइड कर लिया. छात्र ने खुद को बंदूक से गोली मार कर सुसाइड किया. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल होने से डिप्रेशन में चला गया था. इसकी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया. छात्र ने पिता के लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. 

कहलगांव थाना क्षेत्र की घटना
मरने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मरने से 15 मिनट पहले सोशल मीडिया पर लिखा FINALLY I CAN SAY THAT I DIED HAPPILY. यह घटना कहलगांव थाना इलाके के नगर पंचायत के आनंद विहार कॉलोनी की है. 

रिजल्ट आने के बाद से ही डिप्रेशन में था छात्र
मृतक छात्र आनंद विहार कॉलोनी निवासी राजीव सिंह का पुत्र था. सोमिल राज के परीक्षा में दो सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत से भी कम आये थे. दो सब्जेक्ट में नंबर कम आने से वह फेल गया था. पिछले शुक्रवार को रिजल्ट आने के बाद से ही डिप्रेशन में था. 

​यह भी पढ़ें:अरे बाबा! ऑटो में संभाल बैठना, कहीं आपकी सीट के नीचे शराब तो नहीं

पैर की उंगली से बंदूक का ट्रिगर दबाकर सीने में गोली मारी
बताया जा रहा है कि छात्र सोमिल राज अपनी छत पर जाकर पैर की उंगली से बंदूक का ट्रिगर दबाकर सीने में गोली मार ली. गोली लगने की वजह से उसकी जान चली गई.

रिपोर्ट: अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें:16 करोड़ का ड्रग्स बरामद: घर के पीछे था गुप्त दरवाजा, बनावट ऐसी की फरार अपराधी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news