मुंगेर में उत्पाद पुलिस ने 62 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 7.25 लीटर देशी शराब बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1386312

मुंगेर में उत्पाद पुलिस ने 62 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 7.25 लीटर देशी शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भगत चौकी नया टोला स्थित सामुदायिक भवन के पीछे पीपल पेड़ के नीचे कुछ लोग शराब पी रहे हैं.

 

मुंगेर में उत्पाद पुलिस ने 62 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 7.25 लीटर देशी शराब बरामद

मुंगेर : उत्पाद और मद्य निषेध विभाग ने शुक्रवार को उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया. इसमें उत्पाद विभाग के खगड़िया की टीम भी शामिल थी. जिसमें सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पति धर्मवीर कुमार, ग्रामीण आवास सहायक दीपक राही, ब्रजेश चौधरी तथा अजय कुमार यादव सहित कुल 62 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तस्करों से 7.25 लीटर देशी शराब की बरामद
बता दें कि इसमें 51 की पहचान शराब पीने वाले तथा 11 की पहचान शराब बेचने वाले के रूप में की गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भगत चौकी नया टोला स्थित सामुदायिक भवन के पीछे पीपल पेड़ के नीचे कुछ लोग शराब पी रहे हैं. इसके बाद वहां छापेमारी की गई तथा चार लोग शराब पी रहे थे. जिनके पास से 1 लीटर देशी शराब भी बरामद हुआ. इसमें नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के मुखिया पति धर्मवीर कुमार, ग्रामीण आवास सहायक दीपक राही, ब्रजेश चौधरी और अजय कुमार यादव शामिल है. इसके अलावा जिले के सभी नौ प्रखंडों के चिह्नित स्थानों पर छापेमारी कर कुल 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस क्रम में कुल 7.25 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया.

क्या कहते है पुलिस अधिकारी
उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार का कहना है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी बंद है. उसके बाद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस कामयाब भी हुई. पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए करीब 62 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार लोगों का सदर अस्पताल मे मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसके बाद सभी को न्यायालय भेजा जा रहा है.

इनपुट- प्रशांत कुमार

ये भी पढ़िए- सदर अस्पताल में हार्ट अटैक से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

Trending news