Bihar News: मध्याह्न भोजन खाने से एक दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ी, सभी की अस्पताल से छुट्टी
Advertisement

Bihar News: मध्याह्न भोजन खाने से एक दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ी, सभी की अस्पताल से छुट्टी

Bihar News: टेटिया प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोहारा में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक छात्रों की तबीयत खराब हो गई.

Bihar News: मध्याह्न भोजन खाने से एक दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ी, सभी की अस्पताल से छुट्टी

मुंगेर:Bihar News: टेटिया प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोहारा में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक छात्रों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर लाकर उनका इलाज कराया.  मध्यान भोजन में छात्रों को सोयाबीन आलू की सब्जी एवं चावल दिया गया था. पीड़ित छात्रों ने बताया कि सोयाबीन की बरी से दुर्गंध आ रही थी. बहुत सारे छात्रों ने उसे फेंक डाला लेकिन जैसे ही हम लोगों ने  खाना खाया खाने के बाद जीभ मिचलाने लगा. इसके बाद विद्यालय में छुट्टी हो गई.

बच्चों ने बताया कि छुट्टी के बाद हम लोग घर चले आए. घर आते हीं उल्टी की शिकायत छात्रों को होने लगी. ब्यूटी कुमारी वर्ग एक ,जिया रानी उम्र 9 वर्ष क्लास 3, अजय कुमार उम्र 12 वर्ष चौथी क्लास, सूरज कुमार उम्र 10 वर्ष चौथी क्लास ,रौशनी कुमारी उम्र 10 वर्ष पांचवी क्लास, शिवम कुमार उम्र 7 वर्ष दूसरी क्लास, साक्षी कुमारी उम्र 6 वर्ष तीसरी क्लास, लक्ष्मी कुमारी उम्र 9 वर्ष चौथी क्लास, ज्योति कुमारी दूसरी क्लास, अंकुश कुमार वर्ग 2 के छात्रों को उल्टी होने लगी. जिसे परिजनों ने देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर में लाकर उनका इलाज कराया.

वहीं इलाज कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आशीष प्रसाद ने बताया कि बच्चों के अंदर फूड प्वाइजनिंग का सिस्टम दिख रहा है. फिलहाल अभी सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल मालाकार ने बताया कि हम अभी 6 दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय खड़गपुर में आए हुए हैं. मुझे मालूम नहीं की घटना कैसे घटी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. वापस आने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट-प्रशांत कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजन ने लड़के के घर में लगाई आग, महिला की मौत

Trending news