Land Dispute: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Trending Photos
बेगूसराय: बिहार में भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय का है जहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं मारपीट की घटना सुनकर बीच बचाव करने के लिए गए पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है.
लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जमीन पर बसे हुए थे।.इस दौरान गांव के कुछ लोगों के द्वारा जबरन उनके घर को हटाया जा रहा था. तभी इस बात को लेकर विवाद बढ़ता ही चला गया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट की जानकारी मिलने के बाद बीच बचाव करने के लिए पहुंची बकरी थाने के पुलिस पर भी हमला हो गया. लोगों का कहना है कि एक पक्ष की जमीन पर महादलित परिवार के लोग जबरन बसे हुए थे. कोर्ट के द्वारा आज उसका जजमेंट आया था. इसी सिलसिले में वह लोग गए थे. तभी महादलित के लोगों के द्वारा जमीन को जबरन जोता जा रहा था.
वहीं लोगों ने बताया कि कई झोपड़ी में भी आग लगा दिया गया है. हालांकि इस घटना के सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी बखरी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रही है. लोगों का कहना है कि महादलित परिवार इस जगह बरसों से बसा हुआ है. आज अपनी जमीन को ट्रैक्टर से जोत रहे थे तभी पुलिस आ गई और सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि घटनास्थल की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!