Bihar Road Accident: मृतक ट्रक चालक की पहचान फुल्ली डूमर थाना क्षेत्र के आमाटिकर गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव का 36 वर्षीय पुत्र ट्रक चालक प्रताप कुमार यादव के रूप में हुई है.
Trending Photos
Bihar Road Accident: बिहार के बांका में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दोनों तेज रफ्तार ट्रक भागलपुर की ओर जा रही थी. जिसमें फुल्ली डूमर थाना क्षेत्र के आमाटिकर गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव का 36 वर्षीय पुत्र ट्रक चालक प्रताप कुमार यादव बांका से ट्रक में बालू लोड कर भागलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बालू लोडेड ट्रक के आगे-आगे एक और ट्रक जा रहा था. इसी क्रम में अचानक बालू लोडेड ट्रक ने पीछे से सामने वाले ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालू लोडेड ट्रक के आगे का हिस्सा का परखच्चा उड़ गए थे.
इस घटना में बालू लोडेड ट्रक के अंदर चालक फंस गया था. सूचना के बाद थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चालक के शव को बाहर निकाला था. वहीं बनगांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक बीच सड़क पर रहने की वजह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही. मौके पर दूसरे ट्रक के चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गए.घटना की सूचना मृतक का परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मृतक के परिजन रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Arwal: मां बीमार थी मिलने जा रहे थे ASI शम्म आलम, बीच रास्ते में हो गई मौत
दूसरी ओर सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत के धर्मपट्टी में देर शाम एनएच 57 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे बुजुर्ग मो वाजील की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि मृतक नेपाल के निवासी थे और सिमराही बाजार वार्ड-9 में अपने दामाद के घर आये हुए थे. बताया गया कि देर शाम मो वाजील एक शादी समारोह से भोज खाकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच सड़क पार करने के दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमे उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!