MP News: पानी पीते समय गलती से निगल ली थी मधुमक्खी, फिर जो हुआ वो किसी ने सोचा भी न था
Advertisement
trendingNow12001758

MP News: पानी पीते समय गलती से निगल ली थी मधुमक्खी, फिर जो हुआ वो किसी ने सोचा भी न था

Bhopal News: देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की पानी पीते समय मौत हो गई. अब इस घटनाक्रम का लोग अपने-अपने तरह से विश्लेषण कर रहे हैं. 

MP News: पानी पीते समय गलती से निगल ली थी मधुमक्खी, फिर जो हुआ वो किसी ने सोचा भी न था

Man died after drinking water: मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगलने और उसके बाद जीभ और भोजन नली में मधुमक्खी के काट लेने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बैरसिया इलाके में मजदूर हिरेंद्र सिंह ने अपने घर में एक गिलास पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी को निगल लिया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

कुलस्ते ने बताया कि सिंह ने सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत की क्योंकि उनकी भोजन नली में सूजन थी और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उनके अनुसार जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने उल्टी कर मृत मधुमक्खी को निकाल दिया.

डॉक्टरों ने कहा सावधानी बरतें

इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि सभी को पानी पीते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. हालांकि ये अपनी तरह का पहला मामला है. जब बस पानी पीने के दौरान असावधानी बरतने पर किसी शख्स की मौत हो गई. 

TAGS

Trending news