Trending Photos
हैदराबाद: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की दो करोड़ खुराकें खरीदने पर सहमत हुई ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद बुधवार को डील सस्पेंड का ऐलान किया. इसके बाद भारत बायोटेक ने बयान जारी किया और मामले को लेकर सफाई दी.
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बयान जारी कर कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों के दौरान मीडिया में कोवैक्सीन की खरीद प्रक्रिया को गलत तरीके से पेश किया गया है.' कंपनी ने कहा, 'कोविड-19 टीकों की खरीद प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया का पालन करती है, जिसे व्यापक रूप से स्वीकर किया जाता है.'
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा, 'देश की आवश्यकता के आधार पर कंपनी को खरीद के लिए आशय पत्र (MOU) प्राप्त होता है. कंपनी तब संबंधित देश में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ती है.'
कंपनी ने कहा, 'एक बार EUA प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय (MOH) आवश्यक प्रारंभिक मात्राओं के साथ खरीद आदेश जारी कर आगे बढ़ता है. कई देशों में MOH ने टीकों के अनुमोदन से पहले खरीद के आदेश दिए हैं. इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, भारत, आदि शामिल हैं. हालांकि टीकों की खरीद ईयूए के बाद ही होती है.
भारत बायोटेक ने कहा, 'कंपनी टीके की आपूर्ति के लिए एमओएच से प्रो फॉर्मा इनवॉइस जुटाने के लिए आगे बढ़ती है. इनवॉयस के आधार पर एमओएच अग्रिम रूप से राशि का भुगतान करता है. भुगतान मिलने के बाद कंपनी तय मात्रा और तय समय सीमा के भीतर आपूर्ति करने के लिए आगे बढ़ती है.
कंपनी ने कहा, 'ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोवैक्सीन की खरीद के मामले में नवंबर 2020 में पहली बैठक हुई थी और 29 जून 2021 तक हर स्टेप को फॉलो किया गया. इसको लेकर 4 जून 2021 को ईयूए (EUA) प्राप्त हुआ.' कंपनी ने आगे कहा, ' 29 जून 2021 तक ब्राजील एमओएच की तरफ से भारत बायोटेक को कोई अग्रिम भुगतान नहीं मिला है और ना ही टीके की आपूर्ति की गई है. कंपनी ने दुनियाभर के कई देशों के साथ समान नियमों का पालन किया है.'
भारत बायोटेक ने कहा, 'COVAXIN को अब ब्राजील, भारत, फिलीपींस, ईरान, मैक्सिको, आदि सहित 16 देशों में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्राप्त हुए हैं. दुनियाभर के 50 देशों में EUA प्रक्रिया में है.' कंपनी ने कहा, 'भारत के बाहर की सरकारों को आपूर्ति के लिए कोवैक्सिन की कीमत 15-20 डॉलर प्रति डोज के बीच स्पष्ट रूप से रखी गई है. ब्राजील के लिए मूल्य निर्धारण भी 15 डॉलर प्रति डोज रखा गया है.'
लाइव टीवी