Bhai Dooj 2024: अगर कोई बहन भाई दूज के दिन भाई के लिए पूजा कर रहा है तो उन्हें तिलक जरूर लगाएं. तिलक लगाने के लिए इन चीजों का प्रयोग करें जिससे कि भाई के जीवन में समृद्धि और खुशहाली बनी रहे.
Trending Photos
Bhai Dooj Tilak: सनातन धर्म में भाई दूज का त्योहार काफी खास माना जाता है. यह त्योहार दिवाली के बाद मनाया जाता है. इस त्योहार के दिन बहन अपने भाई के लिए व्रत रखती है. व्रत के दौरान बहन पूजा करती है और भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस शुभ दिन पर बहन पूजा के बाद भाई के माथे पर तिलक लगाती है.प्रसाद देती है. स्वादिष्ट भोजन खिलाती है. वहीं भाई अपने बहन को उपहरा देता है और सदैव साथ खड़ा होने का वादा करता है.
इन चीजों से करें भाई को तिलक
भाई दूज के मौके पर बहनों को कुमकुम, केसर, हल्दी, चंदन आदि चीजों का तिलक भाई को लगाना चाहिए. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि इन चीजों से तिलक करने से भाई को सुरक्षा, जीवन में सफलता और समृद्धि के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य लाभ मिलती है. बहन को तिलक के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.
भाई दूज को अलग-अलग नाम से जानते हैं
इस त्योहार को लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं कोई भैया दूज कहता है तो कोई भाऊ बीज. वहीं कुछ लोग भात्र द्वितीया तो कोई भाई द्वितीया और भातृ द्वितीया के नाम से भी जानते हैं. इस दिन बहन खास तरीके का तिलक भाई के ललाट पर लगाती हैं. तो चलिए इस दिन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)