Maharashtra Name Change Politics: औरंगाबाद होगा 'संभाजीनगर', नवी मुंबई एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, उद्धव ने चला नया दांव
Advertisement
trendingNow11237802

Maharashtra Name Change Politics: औरंगाबाद होगा 'संभाजीनगर', नवी मुंबई एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, उद्धव ने चला नया दांव

 महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वहां भी नाम बदलने की सियासत जारी है. नए फैसले के मुताबिक 2 शहरों और 1 एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा.

Maharashtra Name Change Politics: औरंगाबाद होगा 'संभाजीनगर', नवी मुंबई एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, उद्धव ने चला नया दांव

Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वहां भी नाम बदलने की सियासत जारी है. उद्धव कैबिनेट ने आज शाम दो शहरों और एक एयरपोर्ट के नाम को बदलने की मंजूरी दे दी है. अब औरंगाबाद को संभाजीनगर के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा उस्मानाबाद शहर का नाम 'धारशिव' रखा जाएगा.

नवी मुंबई एयरपोर्ट का बदला नाम

इन दो शहरों के अलावा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) को दिवंगत नेता बी. ए. पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा.

नाम बदलने से क्या संदेश?

आपको बता दें कि इस समय उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में है. उनपर लगातार यह आरोप लगते रहे कि वो हिंदुत्व की विचारधारा से भटक गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो जगहों का नाम बदलकर अपने बागियों को संदेश दे रहे हैं कि वो अब भी हिंदुत्व के साथ हैं.

बैठक में भावुक हुए उद्धव

बताया यह भी जा रहा है कि उद्धव ठाकरे इस कैबिनेट की बैठक में भाविक हो गए. इस बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अपनों ने धोखा दिया.

LIVE TV

Trending news