Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना का एक जवान शहीद हुआ है. जवान का नाम कृष्णा वैद्य (Sepoy Krishna Vaidya) है जिसने देश के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शुक्रवार 23 जुलाई को अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया. ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान जवान ने शहादत पायी.
भारतीय सेना ने ट्वीट कर अपने जवान की बहादुरी को याद किया. आपको बता दें कि सेना के एक ऑपरेशन के दौरान सिपाही कृष्णा एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे.
GOC@whiteknight_IA and all ranks salute the braveheart Sepoy Krishna Vaidya who made the supreme sacrifice during operations on 23 Jul 2021 at Krishna Ghati Sector and offer deepest condolences to his family.@NorthernComd_IA @adgpi pic.twitter.com/L6zObPVV6C
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 24, 2021
ये भी पढे़ं- Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में सेना ने मार गिराए 2 Terrorists, ऑपरेशन जारी
गौरतलह है कि सीमा पर जारी सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सेना की नॉर्दन कमांड की ओर से जवान के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग जवान को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिपाही कृष्णा Poonch जिले में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी बीच जम्मू से आई खबरों के मुताबिक कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह एनकाउंटर (Encounter) संबलर इलाके में शनिवार को हुआ. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: Arunachal Pradesh के पास China की नई चाल, समझिए शी जिनपिंग की तिब्बत यात्रा की 5 बड़ी बातें
LIVE TV