Andhra Pradesh: ‘5 पैसे में 35 व्यजंनों वाली अनलिमिटेड थाली’ - प्रमोशन के लिए रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर
Advertisement
trendingNow11467732

Andhra Pradesh: ‘5 पैसे में 35 व्यजंनों वाली अनलिमिटेड थाली’ - प्रमोशन के लिए रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर

Food Thali: रेस्टोरेंट के मालिक मोहित ने बताया, 'कल का इवेंट काफी सफल रहा, हमने इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद नहीं की थी. हम केवल 300-400 ग्राहकों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमारी पोस्ट वायरल हो गई. 

Andhra Pradesh: ‘5 पैसे में 35 व्यजंनों वाली अनलिमिटेड थाली’ - प्रमोशन के लिए रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर

 Andra Pradesh News: आंध्र प्रदेश स्थित एक रेस्तरां ने गुरुवार को एक खाना खाने का एक अनोखा ऑफर लोगों के सामने रखा और सिर्फ 5 पैसे में असीमित थाली परोसी. विजयवाड़ा में स्थित राजभोग रेस्तरां ने ग्राहकों को 35 अलग-अलग व्यंजनों वाली असीमित थाली परोसी.

रेस्टोरेंट के मालिक मोहित ने बताया, 'कल का इवेंट काफी सफल रहा, हमने इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद नहीं की थी. हम केवल 300-400 ग्राहकों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हमारी पोस्ट वायरल हो गई और सिर्फ तीन दिन में ही यह काफी पापुलर हो गई.’

मोहित ने कहा, ‘यह प्रमोशन का एक बहुत ही अनोखा तरीका था. हमने 5 पैसे के ऑफर के साथ प्रमोशन किया. हमने पहली 50 थाली मुफ्त में 5 पैसे के बदले बेची और 1,000 से अधिक ग्राहकों को हमने 50 प्रतिशत छूट पर थाली परोसी. यह एक बहुत बड़ी सफलता थी. यह 35 अलग-अलग व्यंजनों की एक असीमित थाली है जिसमें गुजराती, राजस्थानी और उत्तर भारतीय व्यंजनों शामिल हैं.’

 

राजभोग रेस्तरां की सह-मालिक दीप्ति ने कहा, ‘ इस ऑफर का मुख्य कारण यह था कि हम यहां राजस्थानी, गुजराती और उत्तर भारतीय थाली बेचते हैं, हमारा विचार दक्षिण भारतीय ग्राहकों तक पहुंचना था. इसलिए हमने कल 5 पैसे का ऑफर दिया. हमने पहले पचास ग्राहकों को फ्री और उसके बाद के ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट पर थाली परोसी.’

दीप्ति ने कहा, ‘हमारी थाली की कीमत 420 रुपये है, लेकिन कल हमारे पास 1,000 से अधिक ग्राहक थे और हमने 210 रुपये प्रति थाली के हिसाब इसे परोसा.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news