नतीजे से पहले अखिलेश यादव को सताने लगा EVM में छेड़छाड़ का डर, कार्यकर्ताओं को दे डाली ये नसीहत
Advertisement

नतीजे से पहले अखिलेश यादव को सताने लगा EVM में छेड़छाड़ का डर, कार्यकर्ताओं को दे डाली ये नसीहत

यूपी समेत देश के 5 राज्यों के असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के नतीजे आने में एक दिन बाकी है. इससे पहले अखिलेश यादव को EVM की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा फरमान जारी किया है.

लखनऊ में प्रेसवार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ: यूपी समेत देश की असेंबली चुनाव ( UP Assembly Election 2022) के नतीजे आने में एक दिन बाकी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है.

  1. 'प्रत्याशी को बताए बिना शिफ्ट हो रही EVM'
  2. 'ये यूपी का आखिरी लोकतांत्रिक चुनाव'
  3.  
  4. '3 दिन तक EVM की सुरक्षा करें युवा'

'प्रत्याशी को बताए बिना शिफ्ट हो रही EVM'

लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'EVM को बिना सुरक्षा के शिफ्ट किया जा रहा है. बिना प्रत्याशी की जानकारी के आप EVM मूव नहीं कर सकते हैं. अगर आप EVM मूव कर रहे हैं तो जो प्रत्याशी हैं, उनको बताना चाहिए.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'जो जमीन पर चुनाव चल रहा है, वो बीजेपी के खिलाफ था. जो एग्जिट पोल आए हैं, मैं इस पर बोलना नहीं चाहता था, लेकिन एग्जिट पोल धारणा बना रहे हैं.'

'ये यूपी का आखिरी लोकतांत्रिक चुनाव'

सपा मुखिया ने कहा, 'ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. यूपी का चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है. इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी, तभी बदलाव होगा. जब तक काउंटिंग ना हो जाए तो तब तक जहां पर मशीनें रखी हैं, वहां किसी का आना जाना ना हो.'

ये भी पढ़ें- Exit Poll: यूपी की VIP सीटों पर क्या है दिग्गजों का हाल, जानिए सबसे सटीक एग्जिट पोल

'3 दिन तक EVM की सुरक्षा करें युवा'

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'जितने एग्जिट पोल हुए हैं वो इसलिए हुए हैं कि ये अगर ये (बीजेपी) चोरी भी करें तो किसी को पता भी ना चलें. जहां बीजेपी हार रही हो, वहां पर स्लो काउंटिंग हो और रात तक काउंटिंग ले जाई जाए. मैं तो नौजवानों से अपील करूंगा कि कम से कम तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनाकर EVM की सुरक्षा करें.'

LIVE TV

Trending news