Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर आंतकी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है.
Trending Photos
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर आंतकी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. यह सगंठन पाकिस्तान समर्थित जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के इशारों पर काम करता है. इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई. सोशल मीडिया पर घटना के खिलाफ लोग लगातार लिख रहे हैं.
रहाणे की वाइफ ने क्या लिखा?
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया. इसके अलावा राधिका ने घटना का एक वीडियो भी शेयर किया. सोशल मीडिया पर लोग राधिका की तारीफ कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि कम से कम किसी सेलिब्रिटी की वाइफ ने दुख तो जताया. राधिक सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं.
Radhika Rahane, wife of Ajinkya Rahane has posted on terrorist attack on Hindu pilgrims in Reasi. Meanwhile, all celebrities still have their eyes on Rafah.
Reminder to choose your Idols wisely, not blindly!! pic.twitter.com/UJljWBTyIs
— BALA (@erbmjha) June 10, 2024
Cricketer #AjinkyaRahane's wife is the only one who has the guts to post about the murder of our own people. Imagine the slavery that exists in Hindu samaj to this day #AllEyesonReasi #EndSlavery pic.twitter.com/6O1KuH8Myi
— Eminent Intellectual (@total_woke_) June 10, 2024
रितिका के पोस्ट को ढूंढ रहे लोग
राधिका के पोस्ट के बाद लोगों ने रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह के पोस्ट को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. रितिका इनदिनों अमेरिका में हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के मैचों को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी रितिका को स्टेडियम में देखा गया था. रितिका ने गाजा शहर के राफा में हिंसा को लेकर पोस्ट शेयर किया था. अब लोग रियासी हमले को लेकर उनके पोस्ट को ढूंढ रहे हैं.
Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh :
For Palestine kids For Indian Kids pic.twitter.com/Eb7XerXS9a
— (@bholination) June 10, 2024
Radhika, wife of Ajinkya Rahane posted on her Insta story asking justice for Reasi unlike Rohit shrma ki biwi fraud Ritika pic.twitter.com/DMgzmB29K2
— Moana (@ladynationalist) June 10, 2024
Wife of Rohit Sharma vs Wife of Ajinkya Rahane pic.twitter.com/1f8lpOt5pi
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) June 10, 2024
वैष्णो देवी जा रही थी बस
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला हुआ. 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.